30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Song :जलजीरा चटाने आ गए हैं सुपरस्टार रितेश पांडे और शिल्पी राज, गर्मी में सुनिए मस्त गाना!

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार रितेश पांडेय और सिंगर शिल्पी राज का नया गाना 'जलजीरा चटा के' रिलीज हो चुका है. रिलीज होते ही इस गाने को भारी मात्रा में व्यूज मिल रहे हैं। यहां देखें इस सॉन्ग का वीडियो.

Bhojpuri song :भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के प्रसिद्ध सुपरस्टार रितेश पांडेय और लोकप्रिय गायिका शिल्पी राज का नया गाना ‘जलजीरा चटा के’ रिलीज हो गया है. इसके रिलीज होते ही कुछ घंटों में ही यह गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इसे ऋद्धि म्यूजिक वर्ल्ड ने यूट्यूब पर रिलीज किया है. इस गाने के म्यूजिक वीडियो में रितेश पांडेय के साथ रिया प्रजापति भी मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं.

Screenshot 2024 06 23 135439
Bhojpuri song :जलजीरा चटाने आ गए हैं सुपरस्टार रितेश पांडे और शिल्पी राज, गर्मी में सुनिए मस्त गाना! 2

धमाल मचा रही है रितेश और शिल्पी की जोड़ी

‘जलजीरा चटा के’ गाने के मजेदार लिरिक्स और धमाकेदार म्यूजिक के कारण यह श्रोताओं के बीच बेहद लोकप्रिय हो गया है. इस गाने में रितेश पांडेय और शिल्पी राज की शानदार जोड़ी ने गाने को और भी खास बना दिया है. दोनों कलाकारों की केमिस्ट्री और एनर्जी ने इस गाने को जीवंत बनाया है. रितेश पांडेय ने इस गाने को लेकर कहा कि यह गर्मी में लोगों को ठंडक पहुंचाएगा और इसे लेकर उनकी उम्मीद है कि दर्शकों को बहुत पसंद आएगा.

रिया प्रजापति के कातिलाने अंदाज़!

यह गाना फिर से साबित करता है कि रितेश पांडेय और शिल्पी राज की जोड़ी अपनी आवाज से किसी को भी दीवाना बना सकती है. इस गाने में रितेश के साथ रिया प्रजापति भी खूबसूरती से भूमिका निभा रही हैं. गीतकार इस गाने के गौतम राय हैं और संगीतकार पंकज गुप्ता हैं, जबकि निर्देशक आशीष यादव हैं. कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल और सोनी सोनकर हैं, और डीओपी सुनील बाबा और गौरव भी शामिल हैं.

also read- Bhojpuri Movies On OTT: साउथ-बॉलीवुड फिल्मों से हो गए हैं बोर, तो इस ओटीटी पर देखें ये भोजपुरी फिल्में, फैमिली के साथ करें एंजॉय

also read- Bhojpuri Movies On Mx Player: गर्मी में बाहर नहीं जाने का है मन, MX प्लेयर पर फ्री में देखें ये भोजपुरी फिल्में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें