22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CoronaVirus पर बने भोजपुरी गाने YouTube पर हिट, हो रहे Troll भी

Bhojpuri Songs and Video on CoronaVirus: होली (Holi 2020) के मौके पर भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) से गाने तो हर साल आते हैं, लेकिन इस बार सोशल मीडिया (Social Media) में इसके कुछ ज्यादा ही चर्चे हैं.

Bhojpuri Songs and Video on CoronaVirus: होली (Holi 2020) के मौके पर भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) से गाने तो हर साल आते हैं, लेकिन इस बार सोशल मीडिया (Social Media) में इसके कुछ ज्यादा ही चर्चे हैं. सोशल मीडिया पर लगभग हर छोटी-बड़ी हलचल पर यहां के राइटर्स गाना तैयार कर देते हैं.

ऐसा ही है इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहा कोरोना वायरस पर बना भाेजपुरी गाना (Bhojpuri Songs on CoronaVirus). चीन से चलकर पूरी दुनियाभर में फैल रही इस महामारी पर भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री (Bhojpuri Music Industry) ने तरह-तरह के गाने बना डाले हैं.

यही वजह है कि जहां कोरोना वायरस के चलते कई बाजारों को झटका लगा है, वहीं भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री का बाजार गुलजार हो चुका है. इन दिनों भोजपुरी म्यूजिक इंटस्ट्री में कोरोना को लेकर नये-नये गाने और वीडियो रिलीज किये जा रहे हैं. इन म्यूजिक अलबम को दर्शकों का भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और इनके व्यूज लाखों में हैं. खास बात यह है कि इन गानों के बोल में कोरोना से बचने के घरेलू उपाय से लेकर सेक्सिस्ट और रेसिस्ट कमेंट्स की भरमार है.

भोजपुरी सिंगर गुड्डू रंगीला का होली सॉन्ग वायरल हो रहा है, जिसे उन्होंने कोरोना से जोड़ा है. इस गाने का वीडियो फिलहाल सामने नहीं आया है. होली के इस पार्टी सॉन्ग को गुड्डू रंगीला ने कोरोना वायरस से जोड़ा है. गाने के बोल हैं- हमरा लहंगा में कोरोना वायरस घुसल बा. यह गाना अपने बोल की वजह चर्चा में छाया हुआ है.

वहीं, रितेश पांडे और स्नेहा उपाध्याय के वायरल गाने ‘हैलो कौन’ की तर्ज पर खुशबू उत्तम और प्रवीण उत्तम का गाना भी चर्चा में है. इस गाने में प्रेमी प्रेमिका से मिलने की बात कर रहा है और प्रेमिका यह कहते हुए उसे इनकार कर देती है कि वह चीन से अपने साथ कोरोना वायरस लेकर आ गया है. गाने के जरिये थोड़ी जानकारी देने की भी कोशिश की गई है लेकिन इतने गंभीर विषय को हल्के ढंग से पेश करना बुरा लगता है.

कोरोना वायरस पर गाना लिखने और गाने में इंडस्ट्री के नये गायक और लेखक भी पीछे नहीं हैं. देवरिया के भोजपुरी गायक गोविंद बार्बर ने हाल ही में भोजपुरी गाना गाया है- ‘ कोरोना लहंगा में’. इस गाने को कमलेश बेदर्दी ने लिखा है. कमलेश कहते हैं कि हर कोई कोरोना की बात कर रहा है इसलिए उन्होंने इस पर यह गाना लिखा है. उनका कहना है कि यह गाना छोटे कपड़े पहनने वाली महिलाओं को चेतावनी देता है और संस्कार को बढ़ावा देता है.

ऐसा नहीं है कि सोशल मीडिया में ऐसे गाने इसलिए वायरल हो रहे हैं कि इन्हें पसंद करनेवालों की संख्या बहुतायत में है. कई यूजर्स तो इन गानों को ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. यूट्यूब पर अपलोड किये गए इन गानों के वीडियो पर लोग तीखे कमेंट भी कर रहे हैं. ऐसे ही एक यूजर ने लिखा है- लोग मर रहे हैं और आप लोग टीआरपी के लिए कुछ भी गा रहे हैं. कुछ तो शर्म करो. एक अन्य यूजर ने लिखा- यही मिला था गाने को? एक ने लिखा- मुझे तो लगता है दोनों को सच में कोरोना वायरल हो गया है. किसी ने कमेंट किया- कौन सा नशा कर लिया है? तो कोई बोला- भगवान से डरो और भोजपुरी पर थोड़ा रहम करो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें