इन Bhojpuri गानों को फैमिली के साथ कर सकते हैं एंजॉय, अश्लीलता ना के बराबर

कुछ गानों में अश्लीलता के कारण भोजपुरी सिनेमा की छवि खराब हुई है. लेकिन कुछ गाने ऐसे भी हैं, जो परिवार संग देखे जा सकते हैं.

By Pallavi Pandey | June 21, 2024 9:20 AM

Bhojpuri सिनेमा ने अब अपनी पकड़ बनानी शुरू कर दी है, और भोजपुरी गाने की लोकप्रियता भी तेजी से बढ़ रही है. बिहार और यूपी के साथ-साथ अब ये गाने अन्य जगहों पर भी सुने जाने लगे हैं. हालांकि, कुछ गानों में अश्लीलता के कारण भोजपुरी गानों की छवि धूमिल हो जाती है। अगर आप भी ऐसे अश्लील गानों से ऊब चुके हैं, तो आपके लिए यहां कुछ बेहतरीन भोजपुरी गाने प्रस्तुत हैं.

इन bhojpuri गानों को फैमिली के साथ कर सकते हैं एंजॉय, अश्लीलता ना के बराबर 7

1) गोरिया चांद के अंजोरिया
‘गोरिया चांद के अंजोरिया’ गाना साल 2013 में रिलीज़ हुआ था. इस गाने को गाया है बीजेपी सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार मनोज तिवारी. इस गाने में उनके साथ ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म की अभिनेत्री भाग्य श्री नजर आई थीं. यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘देवा’ का है. इसके लिरिक्स शब्बीर अहमद ने लिखे हैं और संगीत लाल सिन्हा ने दिया है. ‘गोरिया चांद के अंजोरिया’ गाने में कोई अश्लीलता नहीं है.

3) पग-पग लिए जाऊं, तोहरी बलैया

1989 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ का गाना ‘पग-पग लिए जाऊं, तोहरी बलैया’ तीन दशक बाद भी खूब सुना जाता है. यह एक लोकप्रिय भोजपुरी गाना है जिसमें सलमान खान और भाग्य श्री नजर आए थे. इस गाने को शारदा सिन्हा ने गाया है और इसमें राम-लक्ष्मण का संगीत है.

3) पटना से पाजेब बलम जी

2021 में रिलीज़ हुआ ‘पटना से पाजेब बलम जी’ गाना बिहार में बेहद मशहूर है और इसे लोग बहुत पसंद करते हैं. इस गाने में बिहार के कई जिलों का जिक्र किया गया है, और इसके बोल बहुत ही अच्छे लगते हैं. इस गाने को भरत शर्मा ने गाया और लिखा है.

4) एक दिन नदी के तीरे

मायापुरी नगरी के एल्बम का ‘एक दिन नदी के तीरे’ गीत बेहद शानदार है और इसे सुनकर आपको शांति का अनुभव होगा. इस गाने को प्रसिद्ध गायक विष्णु ओझा ने गाया है। यह उनके बेहतरीन निर्गुण गीतों में से एक है. विष्णु ओझा के गाने हमेशा ही उत्कृष्ट होते हैं, जिन्हें सुनकर लोग झूम उठते हैं.

5) गंगा किनारे मोरा गांव हो, घर पहुंचा द देवी मैया

1983 में रिलीज़ हुई कुणाल सिंह की भोजपुरी फिल्म ‘गंगा किनारे मोरा गांव’ का गाना ‘गंगा किनारे मोरा गांव हो, घर पहुंचा द देवी मैया’ मशहूर गायिका उषा मंगेशकर ने गाया है. आज के समय में ऐसे गाने बहुत कम सुनने को मिलते हैं, जिन्हें परिवार के साथ बैठकर देखा और सुना जा सके.

Also read-भोजपुरी की यह ग्लैमरस एक्ट्रेस कभी करती थी होटल में जॉब, आज हैं चमकता सितारा, नाम जान खुश हो जाएंगे फैंस

Also Read- टैलेंट के मामले में बॉलीवुड एक्टर्स से कम नहीं हैं ये 5 भोजपुरी स्टार्स, गाकर मचा देते है गर्दा

Next Article

Exit mobile version