11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘आप’ में शामिल हुईं अभिनेत्री संभावना सेठ के बारे में जानें कुछ खास बात, कहा- राजनीति में आने का सोचा नहीं था

एक्ट्रेस संभावना सेठ कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. साथ ही वह बिग बॉस में प्रतियोगी भी रही हैं. आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद जानें अभिनेत्री संभावना सेठ ने क्या कहा

Sambhavna Seth News: संभावना सेठ का नाम आपने कभी ना कभी जरूर सुना होगा जो एक चर्चित एक्ट्रेस हैं. रियलिटी टीवी स्टार और व्लॉगर संभावना सेठ एक बार फिर चर्चा में हैं लेकिन इस बार राजनीति को लेकर…दरअसल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. संभावना सेठ के पार्टी में शामिल होने की एक खबर को री-ट्वीट करके आप सांसद संजय सिंह ने खबर पर मुहर लगायी है.

कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं संभावना सेठ

यहां चर्चा कर दें कि एक्ट्रेस संभावना सेठ कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. साथ ही वह बिग बॉस में प्रतियोगी भी रही हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ के ऑफिस में संभावना को पार्टी की सदस्यता दिलायी गयी है. इस दौरान पार्टी ने संदीप पाठक ने कहा कि पूरे देश में ‘आप’ का विस्तार हो रहा है. संभावना सेठ के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. ऐसे लोगों के ‘आप’ में आने से अरविंद केजरीवाल जी के विजन को देशभर में ले जाने में मदद मिलेगी.

मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं राजनीति में कदम रखूंगी

‘आप’ का दामन थामने के बाद एक्ट्रेस संभावना सेठ ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं राजनीति में कदम रखूंगी. उन्होंने कहा कि मेरी 12 साल पहले भी संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल से बात हुई थी. आम आदमी पार्टी लोगों से जुड़ाव रखने वाली पार्टी है जो बहुत अच्छा काम कर रही है.

Also Read: VIDEO: संभावना सेठ ने फैंस के साथ शेयर की ये गुडन्यूज, खुशखबरी बताते ही एक्ट्रेस के छलक पड़े आंसू

फिल्मी पर्दे का जाना माना नाम संभावना सेठ ने राजनीति की दुनिया में कदम रखा है. आइए जानते हैं उनके बारे में खास बातें..

-भोजपुरी जगत से लेकर बॉलीवुड तक अपनी छाप छोड़ने वाली संभावना सेठ के चर्चे अमूमन होते रहते हैं.

-संभावना सेठ ने फिल्मी पर्दे पर कई किरदार निभाए हैं, लेकिन उनके आइटम सॉन्ग्स लोगों को काफी पसंद आते हैं.

-मुंबई की रहने वाली संभावना सेठ की बात करें तो उनका फिल्मी डेब्यू ‘पागलपन’ से हुआ था.

-संभावना सेठ ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी जो बिग बॉस सीजन 8 का भी हिस्सा रह चुकी हैं.

-संभावना सेठ ने अपने फिल्मी करियर में 50 से ज्यादा फिल्मों और भोजपुरी गानों में काम किया है.

-संभावना सेठ शादी के बाद फिल्मी पर्दे से दूर यूट्यूब के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहतीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें