24.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

bhojpuri अभिनेत्री ऋतू सिंह ने अभिनेता गौरव झा से रचाई शादी

bhojpuri cinema की पॉपुलर जोड़ियों में शुमार ऋतू सिंह और गौरव झा की जोड़ी अब असल जिंदगी में भी सात फेरे लेकर एक दूजे के हो गए हैं .

bhojpuri सिनेमा की रील लाइफ से रियल लाइफ में बनने वाली जोड़ियों में अभिनेत्री ऋतू सिंह और अभिनेता गौरव झा का नाम भी शुमार हो गया है. दोनों ने लम्बे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद बीते शुक्रवार १२ जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए है . झारखण्ड के बाबा बासुकीनाथ में इस जोड़ी ने परिवार और कुछ नजदीकी दोस्तों के सामने सात फेरे लिए. गौरव झा जहां मूलतः बिहार के भागलपुर के कहलगांव के निवासी हैं.वही ऋतू बिहार के बक्सर से हैं, लेकिन उनका लालन-पालन गोरखपुर मे हुआ है. इस जोड़ी ने हालाँकि आधिकारिक तौर पर अब तक इस खबर की पुष्टि नहीं की है,लेकिन फिल्म निर्माता और उनके करीबी उदय भगत इस खबर ना सिर्फ इस खबर की पुष्टि करते हैं बल्कि यह भी बताते हैं कि कई सालों से यह जोड़ी एक दूसरे के साथ प्यार के रिश्ते में थी और अब उन्होंने अपने प्यार की मंजिल पा ली है.

कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं
गौरव झा और ऋतू सिंह लगभग एक साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री मे आये थे,लेकिन दोनों ने साथ में स्क्रीन सबसे पहली बार एक छत्तीसगढ़ी फिल्म के लिए सांझा किया था. इसके बाद दोनों को साथ में भोजपुरी फिल्म मिथिला टॉकीज की लूटेरे में साइन किया गया. इस फिल्म के बाद दोनों अलोक कुमार की फ़िल्म जिगर में भी साथ ही दिखें. फिल्म में ऋतू दिनेश लाल यादव निरहुआ की बहन के रोल में थी और उनके अपोजिट गौरव झा थे.उसके बाद भी यह जोड़ी बबलू संग बबली, वंश,भगवत गीता सहित कई फिल्मों का हिस्सा रही है.उदय भगत बताते हैं कि गौरव झा अपने रिश्ते को बहुत ही खूबसूरत संयोग करार देते आये हैं. ऋतू और गौरव  दोनों भोजपुरी इंडस्ट्री में थे लेकिन उनके बीच परिचय नहीं था. इस बीच उन्हें छत्तीगढ़ी फिल्म साथ में मिल गयी. मुंबई से रायपुर वह साथ में ही शूटिंग के लिए गए थे, लेकिन बस हाय  हेल्लो तक की ही बात सीमित रह गयी थी. संयोग ने फिर से  मिलाया. ऋतू ने मिथिला टाकीज की लुटेरे साइन की थी. फ़िल्म मे पवन सिंह, यश कुमार थे और तीसरे हीरो की तलाश थी.उस तीसरे हीरो के अपोजिट ही ऋतू सिंह की जोड़ी फिल्म की कहानी में बनी  थी. शूटिंग से चार दिन पहले ही गौरव को तीसरे हीरो के तौर पर साइन किया गया. जहाँ इनके बीच दोस्ती हुई.इस फ़िल्म की शूटिंग खत्म ही हुई थी कि अलोक कुमार ने अपनी फ़िल्म जिगर में  गौरव झा को दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ साइन किया और बाद मे ऋतू सिंह को निरहुआ की बहन के रोल के लिए साइन किया और इस फ़िल्म में भी वो गौरव की ही अभिनेत्री बनी.यह सिलसिला यहीं नहीं रुका, आगे भी कई फिल्में इत्तेफाक से उन्हें साथ में मिलती गयी और दोस्ती प्यार में बदल गयी .

इन फिल्मों से बनी दोनों की खास पहचान
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में ऋतू सिंह ने फिल्म शुरुआत 2013 में रिलीज हुई फिल्म दिलदार सांवरिया से की थी,लेकिन उन्हें पहचान पवन सिंह की फिल्म सपेरा से मिली.उनकी एक पहचान लवली गर्ल भी है.दरअसल वह खेसारी लाल के साथ म्यूजिक वीडियो लगा के फेयर एंड लवली गाने में दिखी थी. इस गाने को बहुत लोकप्रियता मिली थी. जिसके बाद उन्हें लवली गर्ल का भी नाम दे दिया गया था.खेसारी के साथ उनकी जोड़ी फिल्म मेहँदी लगा के रखना में भी लोगों ने खूब पसंद की थी. गौरव झा की बात करें तो उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में 2014 में रिलीज हुई फिल्म जान लेबू का हो से की थी. उसके बाद वह जिगर , लुटेरे,बॉर्डर, बाप रे बाप ,कहर सहित एक के बाद एक फिल्मों का हिस्सा बनते गए और पीछे मुड़कर नहीं देखा.


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें