मनोज तिवारी ने ‘द ड्रीम जॉब’ के लिए गाया गाना

भोजपुरिया इंडस्‍ट्री में अपने स्‍वर और अभिनय के दम पर लंबे समय तक राज करने वाले मनोज तिवारी ‘मृदुल’ ने एक और हिंदी फिल्म ‘द ड्रीम जॉब’ के लिए गाना गाया है. बैंकिंग क्षेत्र की आतंरिक कठिनाई को उजागर करती फिल्म ‘द ड्रीम जॉब’ के गाने के बोल हैं- अपनी जेब हमेशा अनशन पर रहती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 9:08 PM

भोजपुरिया इंडस्‍ट्री में अपने स्‍वर और अभिनय के दम पर लंबे समय तक राज करने वाले मनोज तिवारी ‘मृदुल’ ने एक और हिंदी फिल्म ‘द ड्रीम जॉब’ के लिए गाना गाया है. बैंकिंग क्षेत्र की आतंरिक कठिनाई को उजागर करती फिल्म ‘द ड्रीम जॉब’ के गाने के बोल हैं- अपनी जेब हमेशा अनशन पर रहती है यार.

इसके पूर्व मनोज तिवारी के ‘जियs हो बिहार के लाला’ गया था, जो काफी लोकप्रिय हुई थी. यह गाना फिल्‍म ‘गैंग ऑफ वासेपुर’ में था. इसके बाद उन्‍होंने पिछले साल बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्‍म ‘फैन’ का एक गाना ‘जबरा फैन’ को भोजपुरी में गाया था.

मौजूदा दौर में पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी बताते हैं कि बिहार के युवाओं में काफी प्रतिभा है और उनकी सोच काफी गहरी है.

जब उन्होंने गाना सुना तो फिल्म पर भी चर्चा की. फिल्म की कहानी भी हटकर लगी तो वह इस फिल्म का हिस्सा बनने को तैयार हो गये. मनोज तिवारी को खुद यह गाना इतना पसंद है कि उनके सारे स्टाफ के मोबाइल का रिंग टोन यही बन गया.

रंजन सिन्‍हा की रिपोर्ट

Next Article

Exit mobile version