9वां NIFF दादासाहेब फाल्के गोल्डन कैमरा अवार्ड 2017 संपन्न
भारतीय सिनेमा के पितामह दादासाहब फाल्के के सम्मान में प्रतिष्ठित 9वां NIFF दादासाहेब फाल्के गोल्डन कैमरा अवार्ड 2017 मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन ऑडिटोरियम में सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. इस दौरान महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि भारतीय सिनेमा में दादासाहब फाल्के साहब के योगदान को भूला नहीं जा […]
भारतीय सिनेमा के पितामह दादासाहब फाल्के के सम्मान में प्रतिष्ठित 9वां NIFF दादासाहेब फाल्के गोल्डन कैमरा अवार्ड 2017 मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन ऑडिटोरियम में सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. इस दौरान महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि भारतीय सिनेमा में दादासाहब फाल्के साहब के योगदान को भूला नहीं जा सकता. उन्हीं के सम्मान में प्रतिष्ठित 9वां NIFF दादासाहेब फाल्के गोल्डन कैमरा अवार्ड 2017 का आयोजन किया गया, जो उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है. इसमें सिनेमा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया. श्री अठावले ने इस आयोजन के लिए NIFF को बधाई दी और आने वाले दिनों में अवार्ड के सफलता की कामना की.
वहीं, NIFF के डायरेक्टर मुकेश कनेरी ने कहा कि NIFF पिछले आठ सालों से दादासाहेब फाल्के गोल्डन कैमरा अवार्ड का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत इंटरनेशनल स्तर तक के फिल्मों और उनके मेकर्स को उनके अभिन्न योगदान के लिए सम्मानित किया जाता रहा है. दादासाहेब फाल्के जन्मभूमि पुरस्कार से भी जाने जाने वाले इस अवार्ड समारोह में कई श्रेणियों में लोगों को सम्मानित किया गया. इसमें दुनियाभर के फिल्म मेकर्स को सम्मानित किया गया. वहीं, भोजपुरी में प्रदीप पांडेय चिंटू, अजय दीक्षित, यश कुमार, पुष्पा वर्मा, प्रियंका पंडित, राहुल कपूर, हैदर काजमी और संजय भूषण पटियाला को सम्मानित किया गया.
इस अवार्ड शो का आयोजन मेट्रो फाउंडेशन ऑफ इंडिया और कला वैभव संस्था के साथ रीवा मीडिया एंड इंटरनेंटमेंट कंपनी एवं कैनरी मीडिया वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा महाराष्ट्र सरकार के सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सहयोग से संपन्न हो गया. इस दौरान पूर्व मंत्री श्री बबन राव घोलपे, श्री लक्ष्मण सावजी (NIFF पैटर्न), श्रीमति प्रभावती कनेरी (NIFF चेयरमैन), श्री गुरुदेव पायलट बाबा, श्रीमति स्नेहा सावजी (NIFF अवार्ड कॉर्डिनेटर), राजेश खड़े (NIFF सपोटर्स), मिस सिमरन अाहूजा (मिस इंडिया 2013/एंकर/ज्यूरी NIFF मिस & मिसेस इंडिया), मिस अनुष्का खोसला (सुपर मॉडल/ज्यूरी NIFF मिस & मिसेज इंडिया) और 9वां NIFF दादासाहेब फाल्के गोल्डन कैमरा अवार्ड 2017 के प्रचारक संजय भूषण पटियाला भी मौजूद रहे.
(रिपोर्ट : रंजन सिन्हा)