19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नैनाचार करने में भी पीछे नहीं हैं भोजपुरिया स्टार

वर्तमान में सभी भोजपुरिया स्टार शादीशुदा हैं, मगर अपने को स्टार नायिकाओं से नैनाचार करने में भी पीछे नहीं हैं. भोजपुरिया इंड‍स्‍ट्री की चर्चा में अगर विश्‍वास करें तो सुपरस्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ अपनी रियल लाइफ में शादीशुदा हैं, मगर स्‍क्रीन लाइफ और इंडस्‍ट्री में वे आम्रपाली दुबे के साथ इनका प्‍यार परवान पर है. […]

वर्तमान में सभी भोजपुरिया स्टार शादीशुदा हैं, मगर अपने को स्टार नायिकाओं से नैनाचार करने में भी पीछे नहीं हैं.

भोजपुरिया इंड‍स्‍ट्री की चर्चा में अगर विश्‍वास करें तो सुपरस्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ अपनी रियल लाइफ में शादीशुदा हैं, मगर स्‍क्रीन लाइफ और इंडस्‍ट्री में वे आम्रपाली दुबे के साथ इनका प्‍यार परवान पर है.

पहले इनका नाम भोजपुरी की पाखी हेगड़े के साथ रोमांस के चर्चे सरेआम थे. मगर पाखी से ब्रेकअप के बाद आम्रपाली को निरहुआ ने अपना लेडी लक बनाया.

भोजपुरिया सिनेमा के दूसरे सुपरस्‍टार खेसारीलाल यादव इन दिनों काजल राघवानी के दीवाने हैं, जबकि असल जिंदगी में उनकी भी शादी हो चुकी है.

खेसारी की काजल से पहले अक्षरा सिंह के साथ काफी नजदीकियां चर्चे में रही, मगर अक्षरा की इन दिनों एक अन्‍य भोजपुरिया स्‍टार पवन सिंह के साथ नाम जोड़ा जा रहा है.

बता दें कि पवन सिंह भी शादीशुदा हैं, हालांकि उनकी रियल लाइफ वाइफ अब इस दुनिया में नहीं हैं.

इस इंडस्‍ट्री में यह ट्रेंड नया नहीं है. इसके पहले भी भोजपुरी सिने जगत के मेगा स्‍टार रवि किशन भी शादीशुदा होते हुए नगमा के दीवाने थे. चर्चा यहां तक है कि वे नगमा से शादी करने का भी मन बना लिया था, लेकिन अपनी पत्‍नी की समझदारी के कारण समय रहते रवि किशन ने फैसला बदल लिया.

वहीं, भोजपुरी सिनेमा को इस दौर में लोगों के बीच लोकप्रिय बनानेवाले गायक व नायक मनोज तिवारी के नाम भी कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़े. वे भी शादीशुदा थे.

(रंजन सिन्हा की रिपोर्ट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें