11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्‍द रिलीज होगी भोजपुरी फिल्‍म ”नथुनिये पे गोली मारे 2”

दिव्‍य शक्ति इंटरटेंमेंट और मारूति फिल्‍म्‍स इंटरटेंमेंट के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्‍म ‘नथुनिये पे गोली मारे 2’ जल्‍द रिलीज होगी. फिल्‍म अभी पोस्‍ट प्रोडक्‍शन के अंतिम दौर में है. मगर यूट्यूब पर जारी इस फिल्‍म के ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिल रहा है. म्‍यूजिक कंपनी वेब द्वारा जारी इस फिल्‍म के ट्रेलर […]

दिव्‍य शक्ति इंटरटेंमेंट और मारूति फिल्‍म्‍स इंटरटेंमेंट के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्‍म ‘नथुनिये पे गोली मारे 2’ जल्‍द रिलीज होगी. फिल्‍म अभी पोस्‍ट प्रोडक्‍शन के अंतिम दौर में है.

मगर यूट्यूब पर जारी इस फिल्‍म के ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिल रहा है. म्‍यूजिक कंपनी वेब द्वारा जारी इस फिल्‍म के ट्रेलर को अब तक 220,217 लोगों ने देखा है.

बता दें कि यह फिल्‍म भोजपुरी फिल्‍म ‘नथुनिये पे गोली मारे’ का सिक्‍वल है, जिसके निर्माता-निर्देशक अजय श्रीवास्‍तव हैं. फिल्‍म के बारे में उन्‍होंने कहा कि ‘नथुनिये पे गोली मारे 2’ यूपी-बिहार के उन नौजवानों की कहानी है, जिसमें उन्‍हें नौकरी के लिए दर-दर भटकना पड़ता है, मगर उन्‍हें नौकरी नहीं मिलती है.

फिल्‍म में मूलत: पुलिस बहाली के दौरान होने वाली धांधली और उससे प्रभावित लोगों की पीड़ा को दिखायी जायेगी.

इससे पहले ‘नथुनिये पे गोली मारे’ भोजपुरिया बॉक्‍स ऑफिस पर सुपर-डूपर हिट रही थी. बाद में जब इस बड़ी हिट ‘नथुनिये पर गोली मारे’ के सीक्‍वल की घोषणा हुई, तब से दर्शकों को इसका बेसब्री से इंतजार है.

फिल्‍म में भोजपुरी इंडस्‍ट्री के फिटनेस आइकन विक्रांत सिंह राजपूत, मोनालिसा, अवधेश मिश्रा, नमित तिवारी, अजय कुमार के साथ शिविका दीवान, तेजल चौधरी, इनुश्री, मनोज टाइगर, प्रकाश जैस, सीपी भट्ट, आइटम गर्ल सीमा सिंह नजर आयेंगी.

फिल्‍म में गीत-संगीत अशोक कुमार दीप की है, जबकि संवाद सुरेंद्र मिश्रा ने लिखे हैं. फिल्‍म के प्रचारक रंजन सिन्‍हा और सर्वेश कश्‍यप हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें