25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIRAL SONG : ठीक से सुतिहS ए भौजी, गांव में चोटीकटवा बाटे आईल…

पिछले कुछ दिनों में महिलाओं की चोटी कटने की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली के आस-पास के गांवों से शुरू हुई इस अफवाह ने पूरे उत्तरी भारत को अपनी चपेट में ले लिया है. इसका असर बिहार और झारखंड तक पहुंच गया है. लोग रात को पहरे दे रहे हैं, ताकि उनके घर […]

पिछले कुछ दिनों में महिलाओं की चोटी कटने की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली के आस-पास के गांवों से शुरू हुई इस अफवाह ने पूरे उत्तरी भारत को अपनी चपेट में ले लिया है.

इसका असर बिहार और झारखंड तक पहुंच गया है. लोग रात को पहरे दे रहे हैं, ताकि उनके घर की बहन, बहू, बेटी, बीवी की कोई चोटी काट न ले जाये.

भोजपुरी गानों में भी चोटी काटने की इन घटनाओं की झलक देखने-सुनने को मिल रही है. ऐसा ही एक गाना आया है भाेजपुरी गायक विनोद बेदर्दी का. गाने का शीर्षक है – चोटी कटवा बाटे आईल.

https://www.youtube.com/watch?v=zbxpKBcQ2Qc

चोटीकटवा की अफवाह से भी तेजी से वायरल हो रहे इस गाने के बोल कुछ इस तरह हैं-
जागते रहS, जागते रहS, सावधान रहS.
गांव में चोटीकटवा आ गईल बा.

जिला-जवार में भईल बा हल्ला
घर-घर डर समाईल,
ठीक से सुतिहS ए भौजी
गांव में चोटीकटवा बाटे आईल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें