नये कलेवर में ढेर सारे मनोरंजन के साथ लौट रहा है महुआ प्लस
बाहुबली, सुर संग्राम, भौजी नं वन जैसे उम्दा टीवी शो के जरिये काफी कम समय में भोजपुरिया दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाला ‘महुआ’ चैनल एक बार फिर नये फ्लेवर और कलेवर में आ रहा है. इस बार ‘महुआ प्लस’ दर्शकों को ध्यान में रखते हुए नयी-नयी फिल्मों और गानों के साथ […]
बाहुबली, सुर संग्राम, भौजी नं वन जैसे उम्दा टीवी शो के जरिये काफी कम समय में भोजपुरिया दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाला ‘महुआ’ चैनल एक बार फिर नये फ्लेवर और कलेवर में आ रहा है.
इस बार ‘महुआ प्लस’ दर्शकों को ध्यान में रखते हुए नयी-नयी फिल्मों और गानों के साथ आने वाले समय में कई नये प्रोग्राम की भी शुरुआत करने वाली है.
इसके अलावा इंटरटेनमेंट खबरें, जिसमें फिल्म की समीक्षा, गाने, सेलेब टॉकजैसेकार्यक्रम भी चलेंगे. इसके साथ ही, विशेष अवसर पर महुआ प्लस और भी कई अन्य खास प्रोग्राम लेकर आयेगा.
शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिये ‘महुआ प्लस’ चैनल ने अपना नया लोगो जारी कर दिया है. चैनल का नया लोगों दर्शकों को खूब पसंद भी आ रहा है और देखते ही देखते वायरल हो गया.
‘महुआ प्लस’ अपनी संस्कृति और अपने संस्कार को और भी बेहतर ढंग से नये प्रोग्राम के जरिये प्रस्तुत करेगी. भजन सागर, प्रभु के द्वार, सैर-सपाटा, और एंटरटेनमेंट न्यूज को बेहद आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया जायेगा.
इसके साथ ही फिल्मी सितारों से गॉसिप और मिक्स मसाला के साथ भोजपुरिया लोकगीत भी दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी.
‘महुआ प्लस’ पर भोजपुरी जगत के आपके चहेते सितारे मोनालिसा, आम्रपाली दुबे, गुंजन पंत, सीमा सिंह, पवन सिंह, खेसारीलाल, निरहुआ, विक्रांत सिंह राजपूत, प्रियेश सिन्हा, देवी, गोपाल राय, विनय आनंद व जैसे स्टार अपने दमदार परफॉरमेंस से आपका मनोरंजन करेंगे. यानी कुल मिलाकर दिल से भोजपुरी सोच के साथ ‘महुआ प्लस’ लेकर आ रहा है मनोरंजन का नया संसार.