11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंचल सोनी की हॉरर फिल्‍म ‘बाप रे बाप’ 13 अक्‍टूबर को होगी रिलीज

II रंजन सिन्‍हा II मशहूर अभिनेत्री आंचल सोनी भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में पहली बार हॉरर–कॉमेडी फिल्‍म ‘बाप रे बाप’ लेकर तैयार हैं. यह फिल्‍म 13 अक्‍टूबर को रिलीज होगी, मगर इसकी तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी गयी है. कल्पना सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्‍म को लेकर उत्‍साहित आंचल सोनी […]

II रंजन सिन्‍हा II

मशहूर अभिनेत्री आंचल सोनी भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में पहली बार हॉरर–कॉमेडी फिल्‍म ‘बाप रे बाप’ लेकर तैयार हैं. यह फिल्‍म 13 अक्‍टूबर को रिलीज होगी, मगर इसकी तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी गयी है. कल्पना सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्‍म को लेकर उत्‍साहित आंचल सोनी ने सात सितंबर को पटना में एक ग्रैंड पार्टी रखी है. इसी दौरान आंचल प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगी, जिसमें वे फिल्‍म ‘बाप रे बाप’ के बिहार में रिलीज को लेकर महत्‍वपूर्ण जानकारियां देंगी.

भोजपुरी सिनेमा में परंपरागत कहानियों के ट्रेंड से हट कर बनाई गई फिल्‍म ‘बाप रे बाप’ को लेकर आंचल सोनी कहती हैं कि यह फिल्‍म भोजपुरी के दर्शकों के लिए एक्‍साइमेंट भरा होगा. जहां यह एक ओर लोगों को डराएगी, वहीं दूसरी ओर कॉमेडी सिक्‍वेंस में लोग हंसते –हंसते लोट – पोट हा जायेंगे. फिल्‍म काफी अच्‍छी बनी है और बिहार में फिल्‍म को रिलीज करने के लिए हम जी–जान से लगे हुए हैं. इसलिए हम मीडियाकर्मियों से अपील करते हैं कि इस फिल्‍म को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें.

उन्‍होंने मॉडर्नता के इस दौर में भूत –प्रेम और डर का जिक्र करते हुए कहा कि भूतों का होना या ना होना हमेशा से एक सवाल रहा है. मगर यह सच है कि हमने उनके अस्तित्‍व को हमेशा नकारा है. लेकिन ऐसे भी कई लोग हैं जिन्‍होंने इस डर को अनुभव किया है. फिल्‍मों की बात छोड़ दें तो असल जीवन में भी ऐसी कई जगहें हैं, जहां भूत-प्रेत के होने को लेकर बात होती रही है. बता दें कि आंचल सोनी फिल्‍म ‘बाप रे बाप’ में खुद भी मुख्‍य भूमिका में नजर आ रही हैं और इसकी पटकथा भी उन्‍होंने ने ही लिखी है. फिल्म के प्रचारक रंजन सिन्‍हा और संजय भूषण पटियाला है.

फिल्‍म ‘बाप रे बाप’ का ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया है. फिल्‍म का निर्देशन आंचल सोनी,ने किया है. फ़िल्म में आंचल सोनी, गौरव झा, रितु पाण्डेय, ग्लोरी, सोनू झा, सी.पी.भट्ट, राम मिश्रा, देव सिंह, करन पाण्डेय, अरुण सिंह, और उमेश सिंह नजर आएंगे. दामोदर राय का संगीत और राजेश मिश्रा, फनिंदर राव, मुन्ना दुबे, राजकुमार द्वारा लिखे गए गीत दर्शकों को खूब पसंद आएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें