गांव-घर की खुशबू लेकर आ रही है भोजपुरी शॉर्ट फिल्म ”कोहबर”, देखें Trailer

‘कोहबर’ भोजपुरी में बनी शॉर्ट फिल्म है. पिछले दिनों इसका ट्रेलर रिलीज किया गया. इसकी विषयवस्तु सीधी और सरल है, जिसके लिए यूट्यूब पर इसे देख कर काफी सराहा जा रहा है. इस फिल्म में हीरो की भूमिका राजू उपाध्याय ने निभायी है, जबकि हीरोइन की भूमिका मनीषा राय की है. फिल्मकेलिए लेखन, निर्माण और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2017 8:25 PM

‘कोहबर’ भोजपुरी में बनी शॉर्ट फिल्म है. पिछले दिनों इसका ट्रेलर रिलीज किया गया. इसकी विषयवस्तु सीधी और सरल है, जिसके लिए यूट्यूब पर इसे देख कर काफी सराहा जा रहा है.

इस फिल्म में हीरो की भूमिका राजू उपाध्याय ने निभायी है, जबकि हीरोइन की भूमिका मनीषा राय की है. फिल्मकेलिए लेखन, निर्माण और निर्देशन की जिम्मेवारी उज्जवल पांडे ने उठायी है.

फिल्म के रिलीज की तारीख नजदीक आ चुकी है. भोजपुरी दर्शकों को इसका महीनों से इंतजार था. इसे यूट्यूब पर देखाजा सकता है. इसका निर्माण आरोहण फिल्म्स के बैनर तले किया गया है.

यहफिल्म एक मंदबुद्धि लड़के की कहानी है, जिसकी शादी तय हो चुकी होती है. शादी के मौके पर जब इस बात का पता लड़की के घरवालों को चलती है, तो वे इस शादी से इंकार कर देते हैं.

आगे क्याहोता है,यहजानने के लिए आपको बस थोड़ा-सा इंतजार करना होगा, क्योंकि फिल्म कल,यानी 22 सितंबर को रिलीज हो रही है.

ग्रामीण और प्राचीन परिवेश में कोहबर ऐसे कमरे को कहते हैं, जहांनयेब्याहे दूल्हा और दुल्हन शादी की रस्में निभाते हैं. इस कमरे की दीवारों पर देवी-देवताओं और अन्य धार्मिक प्रतीकों की छवियां उकेरी जाती हैं.

धार्मिक ग्रंथों में भी कोहबर का उल्लेख मिलता है. गांव-घर की इसी सोंधी खुशबू को भोजपुरी शॉर्ट फिल्म ‘कोहबर’ अाप तक लेकर आरही है.

यहां देखें ट्रेलर –

Next Article

Exit mobile version