भोजपुरी शॉर्ट फिल्‍म ”कोहबर” रिलीज, देखें वीडियो

भोजपुरी शॉर्ट फिल्‍म ‘कोहबर’ रिलीज हो चुकी है. गुरुवार को फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे खूब सराहा गया था. अब दर्शकों की उत्‍सुकता को देखते हुए फिल्‍म को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया. शॉर्ट फिल्‍म समाज भी स्त्री भी अपने निर्णय लेने के लिए स्‍वतंत्र है. इसकी विषयवस्तु सीधी और सरल है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2017 12:22 PM

भोजपुरी शॉर्ट फिल्‍म ‘कोहबर’ रिलीज हो चुकी है. गुरुवार को फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे खूब सराहा गया था. अब दर्शकों की उत्‍सुकता को देखते हुए फिल्‍म को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया. शॉर्ट फिल्‍म समाज भी स्त्री भी अपने निर्णय लेने के लिए स्‍वतंत्र है. इसकी विषयवस्तु सीधी और सरल है लेकिन उसे बड़े ही सलीके से पेश किया गया है. शादी के बाद लड़के से ही क्‍यों उम्‍मीद की जाती है कि वो ही कमाये, लड़की भी कमा कर घर चला सकती है, इसी विषय को गंभीरता से दिखाया गया है.

इस फिल्म में हीरो की भूमिका राजू उपाध्याय ने निभायी है, जबकि हीरोइन की भूमिका मनीषा राय की है. फिल्म के लिए लेखन, निर्माण और निर्देशन की जिम्मेवारी उज्जवल पांडे ने उठायी है. इसे यूट्यूब पर देखा जा सकता है. इसका निर्माण आरोहण फिल्म्स के बैनर तले किया गया है.

सामाजिक कार्यकर्ता अश्‍विनी पकंज ने इस फिल्‍म की समीक्षा करते हुए फेसबुक पर लिखा, अभी-अभी देखी ‘कोहबर’. फिल्म बढ़िया है और मौजूदा सामाजिक संरचना में स्त्री निर्णय को रेखांकित करती है. ‘कोहबर’ हमें बताती है कैसे पारंपरिक सामंती समाज में लड़कियां निर्णय ले रही हैं. हालांकि इस पक्ष को और मजबूती से आना चाहिए था. कथ्य बगैर लाउड हुए जिस भाषायी जीवंतता और सहजता से आया है, वह इस फिल्म की सबसे बड़ी विशेषता है. कि बिना चीखे हुए भी आप माइल्ड ढंग से अपनी बात कह सकते हैं.

उन्‍होंने फिल्‍म के किरदारों की तारीफ करते हुए लिखा,’ अभिनय का अवसर मुख्य रूप से दूल्हे का किरदार निभा रहे Raju Upadhyay के पास ही है जिसमें वह अपनी बेहतरीन अदाकारी से पूरा प्रभाव छोड़ते हैं. दुल्हन बनी Manisha Rai के पास जितना अवसर था उसका उसने बखूबी इस्तेमाल किया है. ‘कोहबर’ का ग्रामीण परिवेश और पात्र कमाल के हैं. फिल्म की आधार भाषा बनारसी चाशनी वाली भोजपुरी है पर दूल्हे की भाषा बिहार वाली भोजपुरी है. छूटते जा रहे भाषायी स्वाद की मिठास से भरपूर ‘कोहबर’ का फिल्मांकन बहुत ही उम्दा और कलात्मक है.’

Next Article

Exit mobile version