छठ पर्व पर रिलीज होनेवाली फिल्म ”पवन राजा” के ट्रेलर ने यू-ट्यूब पर मचायी धूम, देखें वीडियो

पटना : भोजपुरी फिल्म जगत के स्टार अभिनेता पवन सिंह की निजी जिंदगी के इर्द-गिर्द घुमती फिल्म ‘पवन राजा’ छठ पर्व पर रिलीज हो रही है. निर्माता धनंजय सिंह व निर्देशक अरविंद चौबे के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पवन राजा’ को अभिनेता पवन सिंह की बायोपिक भी कहा जा रहा है. हैप्पी फिल्म्स इंटरटेंमेंट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2017 1:22 PM

पटना : भोजपुरी फिल्म जगत के स्टार अभिनेता पवन सिंह की निजी जिंदगी के इर्द-गिर्द घुमती फिल्म ‘पवन राजा’ छठ पर्व पर रिलीज हो रही है. निर्माता धनंजय सिंह व निर्देशक अरविंद चौबे के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पवन राजा’ को अभिनेता पवन सिंह की बायोपिक भी कहा जा रहा है. हैप्पी फिल्म्स इंटरटेंमेंट के बैनर तले बनी बहुचर्चित फिल्म ‘पवन राजा’ का ट्रेलर यू-ट्यूब धूम मचा रहा है. इसे अब तक करीब 24 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. फिल्म को लेकर भोजपुरी फिल्म जगत के बड़े-बड़े स्टार्स समेत फिल्म पंडितों ने फिल्म ‘पवन राजा’ के संगीत व ट्रेलर की काफी तारीफ कर रहे हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=3tWvKhz_x0A?ecver=1

अरविंद चौबे निर्देशित इस फिल्म में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, अक्षरा सिंह, मोनालिसा, बृजेश त्रिपाठी, आयज खान, आनंद मोहन, प्रकाश जैस, देव सिंह, धीरज सिंह व सुशील सिंह मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के एक खास गाने पर आम्रपाली दुबे भी थिरकती नजर आयेंगी. फिल्म की कहानी रोचक होने के साथ-साथ दिल को छू लेनेवाली है. फिल्म के लेखक वीरू ठाकुर हैं, जबकि अविनाश झा घुंघरू ने संगीत से इसे सजाया है. फिल्म के गीत मनोज मतलबी ने लिखे हैं.

Next Article

Exit mobile version