मिस एंड मिस्टर आदिवासी कॉन्टेस्ट 29 अक्टूबर को
II दशमथ सोरेन II मिस एंड मिस्टर आदिवासी कॉन्टेस्ट का आयोजन 29 अक्टूबर को होगा. इसमें कोल्हान समेत ओडिशा के प्रतिभागी शिरकत करेंगे. इस दौरान खुंटव उत्सव(बुल फाइटिंग प्रदर्शनी) का भी आयोजन होगा. दिशोम सोहराय व ब्यूटी कॉन्टेट का आयोजन जयपाल स्टेडियम करनडीह में होगा. आदिवासी युवाओं को अपनी भाषा, संस्कृति व सांस्कृतिक गतिविधियों से […]
II दशमथ सोरेन II
मिस एंड मिस्टर आदिवासी कॉन्टेस्ट का आयोजन 29 अक्टूबर को होगा. इसमें कोल्हान समेत ओडिशा के प्रतिभागी शिरकत करेंगे. इस दौरान खुंटव उत्सव(बुल फाइटिंग प्रदर्शनी) का भी आयोजन होगा. दिशोम सोहराय व ब्यूटी कॉन्टेट का आयोजन जयपाल स्टेडियम करनडीह में होगा. आदिवासी युवाओं को अपनी भाषा, संस्कृति व सांस्कृतिक गतिविधियों से रूबरू कराने के लिए ब्यूटी कॉन्टेस्ट का आयोजन होता है.
नयी पीढ़ी वर्तमान के साथ चलना चाहती है. ऐसे में उन्हें जोड़ना बहुत ही मुश्किल है. इसलिए ट्राइबल ब्यूटी कॉन्टेस्ट में ग्लैमर का तड़का लगाया है. इस कॉन्टेस्ट में शामिल होने वाले प्रतिभागी को पारंपरिक वस्त्र को पहना अनिवार्य किया गया है.
दिशोम सोहराय में खुंटव उत्सव के दौरान मवेशियों का उत्साहवर्धन किया जायेगा. दिशोम सोहराय में आदिवासी समुदाय सामूहिक रूप से मवेशियों को कृषि कार्य में सहयोग करने के लिए आभार जताया जाता है.
महिलाओं के द्वारा धूप-धूणा दिखाकर चुमावन किया जाता है. मांदर व नगाड़े की थाप पर ग्रामीण चमड़े का छाल दिखाकर उनकी शक्ति का परीक्षण करते हैं. अच्छा प्रदर्शन करने वाले मवेशी के मालिक को पुरस्कार से नवाजा जाता है.