YouTube पर इस भोजपुरी गाने ने तोड़ डाले सारे Records, वजह है यह गाना
पिछले कुछ दिनों से भोजपुरी गानों को यूट्यूब पर बेहद पसंद किया जा रहा है. इन गानों की खूबी इनके बोल और पिक्चराइजेशन हैं. भोजपुरी सिनेमा का एक ऐसा ही गाना पिछले 8 महीनों से यूट्यूब पर छाया हुआ है. लोगों को यह गाना इतना पसंद आ रहा है कि इसने आठ महीने में 10 […]
पिछले कुछ दिनों से भोजपुरी गानों को यूट्यूब पर बेहद पसंद किया जा रहा है. इन गानों की खूबी इनके बोल और पिक्चराइजेशन हैं.
भोजपुरी सिनेमा का एक ऐसा ही गाना पिछले 8 महीनों से यूट्यूब पर छाया हुआ है. लोगों को यह गाना इतना पसंद आ रहा है कि इसने आठ महीने में 10 करोड़ व्यूज का रिकॉर्ड बना दिया है.
इस गाने के बोल हैं – ‘राते दिया बुता के क्या क्या किया’.भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और आम्रपाली दुबे पर फिल्माया गया यह गाना आठ महीने पहले 27 मार्च को यूट्यूब परकियागया था.
यहां गौर करनेवाली बात यह है कि इस मुकाम तक पहुंचनेवाला यह पहला भोजपुरी गानाहै. हैरानी की बात यह है कि बॉलीवुड फिल्मों के भी कम ही गानों को 10 करोड़ व्यूज मिलते हैं.
10 करोड़ का आंकड़ा छूने के बाद भी इस गाने का क्रेज रुकने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार देखा जा रहा है.
यह गाना पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म ‘सत्या’ के प्रोमोशनल सॉन्ग के तौर पर शूट किया गया था. इस गाने में पवन सिंह के बोल और आम्रपाली दुबे के मूव्स कमाल के हैं.
बताते चलें कि लगभग तीन साल पहले भोजपुरी सिनेमा में कदम रखनेवाली आम्रपाली दुबे का क्रेज फैन्स के बीच लगातार छाया हुआ है.
साल 2014 में फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ से भोजपुरी सिनेमा में कदम रखने वाली अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने महज तीन साल के अपने फिल्मी करियर में ऐसे कई कारनामे किये हैं, जिसे करने की चाहत हर एक्ट्रेस में होती है.
यह जानना दिलचस्प है कि आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की इकलौती अभिनेत्री हैं, जिनके पांच गानों को यूट्यूब पर एक करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले हैं. इस खास उपलब्धि पर आम्रपाली दुबे ने अपने फैंस कातह-ए-दिल से शुक्रिया अदा किया है.