भोजपुरी फिल्म जगत के सबसे सफलतम फिल्म ‘सरकार राज’ के बतौर निर्माता व अभिनेता जसवंत कुमार होम प्रोडक्शन श्री जे सवर्ता प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही आगामी फिल्म "वांटेड" की शूटिंग उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में शुरू हो गयी है. बॉलीवुड फिल्म "सत्या" और "धड़कन" जैसी सुपर हिट फिल्मो का निर्देशन कर चुके निर्देशक सुजीत कुमार सिंह इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं.
फिल्म के मुख्य किरदारों में भोजपुरी फिल्म जगत के एक्शन किंग पवन सिंह और बंगाली फिल्मों की हॉट अदाकारा मणि भट्टाचार्य हैं. फिल्म "वांटेड" में पवन सिंह और मणि भट्टाचार्य पहली बार एक साथ नजर आयेंगे. इन दोनों की केमेस्ट्री भी दर्शकों को खूब पसंद आयेगी.
इन दोनों अभिनेता-अभिनेत्री के अलावा बृजेश त्रिपाठी, आयज खान, बिपिन सिंह, संजय वर्मा, अनूप लोटा, धामा वर्मा, संजीव मिश्रा, जय सिंह, गुड़िया, स्वीटी सिंह, जय प्रकाश सिंह, जस्सी सिंह, उपेंद्र सिंह और साथ मे जसवंत कुमार ने फिल्म में अभिनय किया है.
फिल्म के लेखक वीरू ठाकुर हैं. जबकि, छोटे बाबा ने संगीत से सजाया है. फिल्म के गीतकार मनोज मतलबी व सुमित चंद्रावंसी हैं.
फिल्म में एक्शन सीन के लिए साउथ के सुप्रसिद्ध एक्शन मास्टर को भी फिल्म का हिस्सा बनाया गया है. यही नहीं अभिनेता पवन सिंह का रियल स्टंट व डायलॉग दर्शकों को काफी पसंद आयेगा.
"वांटेड" मे कर्ण प्रिय गीतों को प्राथमिकता दी गयी है. पवन सिंह की ओर से "वांटेड" फिल्म दर्शकों लिए नये साल का तोहफा होगी.