24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी फिल्म ”सौगंध” का पोस्टर जारी, अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य के साथ दिखेगी निरहुआ की जोड़ी

पूर्वांचल टाकीज के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फ़िल्म ‘सौगंध’ का पोस्‍टर आज मुंबई में जारी कर दिया गया है, जिसमें जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ तुरही बजाते रोमांटिक अंदाज में नजर आये हैं. वहीं, फिल्‍म की अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य ड्रीम गर्ल की तरह फूलों के झूले पर झूलती नजर आ रही हैं, जो काफी आकर्षक […]

पूर्वांचल टाकीज के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फ़िल्म ‘सौगंध’ का पोस्‍टर आज मुंबई में जारी कर दिया गया है, जिसमें जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ तुरही बजाते रोमांटिक अंदाज में नजर आये हैं. वहीं, फिल्‍म की अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य ड्रीम गर्ल की तरह फूलों के झूले पर झूलती नजर आ रही हैं, जो काफी आकर्षक है. पोस्‍टर देखने के बाद पता चलता है कि इस फिल्‍म में निरहुआ और मणि भट्टाचार्य की लव स्‍टोरी जबरदस्‍त होने वाली है. हालांकि पिछले दिनों जब फिल्‍म का फर्स्‍ट लुक आउट हुआ था, तब लगा था कि फिल्‍म में एक्‍शन बेस्‍ड है. भोजपुरी फिल्मों के आम पोस्टर से अलग इस पर अन्य किसी कलाकार की झलक दिखाई नहीं दे रही है.
पूर्वांचल टाकीज के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फ़िल्म ‘सौगंध’ का पोस्‍टर आज मुंबई में जारी कर दिया गया है, जिसमें जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ तुरही बजाते रोमांटिक अंदाज में नजर आये हैं। वहीं, फिल्‍म की अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य ड्रीम गर्ल की तरह फूलों के झूले पर झूलती नजर आ रही हैं, जो काफी आकर्षक है. पोस्‍टर देखने के बाद पता चलता है कि इस फिल्‍म में निरहुआ और मणि भट्टाचार्य की लव स्‍टोरी जबरदस्‍त होने वाली है. हालांकि पिछले दिनों जब फिल्‍म का फर्स्‍ट लुक आउट हुआ था, तब लगा था कि फिल्‍म में एक्‍शन बेस्‍ड है. भोजपुरी फिल्मों के आम पोस्टर से अलग इस पर अन्य किसी कलाकार की झलक दिखाई नहीं दे रही है.
उल्लेखनीय है कि फिल्‍म ‘सौगंध’ के निर्देशक विशाल वर्मा हैं, जबकि मुख्‍य भूमिका में दिनेश लाल यादव निरहुआ और मणि भट्टाचार्य के साथ कनक पांडे, दीपक दिलदार, विनोद मिश्रा, बृजेश त्रिपाठी, किरण यादव, तेज बहादुर यादव, उमा शंकर मिश्रा, देव सिंह और अमित शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं . फिल्म के प्रचारक रंजन सिन्हा और उदय भगत (बीजेपी) हैं. गीतकर और संगीतकार हैं अशोक कुमार दीप, जबकि लेखक हैं राकेश ओझा. सौगंध के सह निर्माता हैं किरण शाही, कार्यकारी निर्माता है आर पी सिंह बल, सिनेमेटोग्राफी किया है सी जगन ने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें