19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 को रिलीज होगी भोजपुरी कॉमेडी फिल्म ”शादी करके फंस गया यार”

पटना : भोजपुरी की पहली कॉमेडी फिल्म ‘शादी करके फंस गया यार’ की रिलीज की तारीख तय कर दी गयी है. फिल्म का प्रदर्शन 19 जनवरी को बिहार-झारखंड समेत कई राज्यों में एक साथ किया जायेगा.दीपाली फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘शादी करके फंस गया यार’ के निर्माता नीलेश पांडे व साधना पांडे […]

पटना : भोजपुरी की पहली कॉमेडी फिल्म ‘शादी करके फंस गया यार’ की रिलीज की तारीख तय कर दी गयी है. फिल्म का प्रदर्शन 19 जनवरी को बिहार-झारखंड समेत कई राज्यों में एक साथ किया जायेगा.दीपाली फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘शादी करके फंस गया यार’ के निर्माता नीलेश पांडे व साधना पांडे हैं, जबकि निर्देशक अजय कुमार झा हैं. फिल्म में लेखन अरविंद तिवारी ने किया है. फिल्म में गीत प्यारे लाल यादव व श्याम देहाती ने लिखा है, जबकि संगीतकार ओम झा ने अपनी धुनों से गीतों को सजाया है. फिल्म के नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी व एंथोनी हैं.

फिल्म में कॉमेडी काफुलडोज

कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म पूरी तरह से परिवारिक है. निर्माता नीलेश पांडे ने बताया कि फिल्म के कंटेंट पर काफी मेहनत किया गया है. फिल्म के एक-एक सीन पर कलाकारों ने भी काफी मेहनत की है. वहीं, फिल्म निर्देशक अजय कुमार झा का कहना है कि यह भोजीवुड कि पहली ऐसी फिल्म होगी, जिसमें कॉमडी के साथ-साथ कर्णप्रिय गीत-संगीत को तवज्जो दी गयी है. फिल्म की सबसे खास बात यह है कि हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रख कर इसका फिल्मांकन किया गया है. फिल्म में मुख्य भूमिका में आदित्य ओझा, तनुश्री, नेहाश्री, प्रकाश जैस, श्यामली श्रीवास्तव, संजय वर्मा, पल्लवी कोली, रत्नेश वर्णवाल के साथ संजय पांडे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें