Loading election data...

GST जोड़कर मांगा दहेज, तो होलियाना अंदाज में वीडियो हो गया VIRAL

नयी दिल्ली : भोजपुरी सिनेमा आैर इस भाषा में गढ़े गये गानों का एक अपना अलग मिजाज आैर अंदाज है. उसके इस अंदाज का कायल इस भाषा-भाषी लोगों के अलावा देश-दुनिया में इसके जानकार भी हैं. मजे की बात तो यह है कि होली का मौसम हो आैर भोजपुरी के गानों में इसका अंदाज न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2018 7:14 PM

नयी दिल्ली : भोजपुरी सिनेमा आैर इस भाषा में गढ़े गये गानों का एक अपना अलग मिजाज आैर अंदाज है. उसके इस अंदाज का कायल इस भाषा-भाषी लोगों के अलावा देश-दुनिया में इसके जानकार भी हैं. मजे की बात तो यह है कि होली का मौसम हो आैर भोजपुरी के गानों में इसका अंदाज न हो, तो एेसा हो नहीं सकता. इस बार होली के मौसम में भोजपुरी सिनेमा के कलाकारों ने एक नये अंदाज में सामाजिक सरोकार से जुड़े एक गाने को पेश किया है.

इसे भी पढ़ेंः YouTube पर इस भोजपुरी गाने ने तोड़ डाले सारे Records, वजह है यह गाना

भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और आम्रपाली दुबे का नया गाना यूट्यूब रिलीज हुआ और इसने कहर बरपा रखा है. दरअसल, इस गाने में वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) जोड़कर दहेज की मांग की गयी है. यह गाना लोगों के बीच इतना लोकप्रिय हो गया हे कि इसे यूट्यूब पर अभी तक करीब 20 लाख लोगों ने देख लिया है. दर्शक इस होली के गाने में निरहुआ और आम्रपाली की कैमिस्ट्री के साथ ही दहेज प्रथा जैसी कुप्रथा पर प्रहार का भी लुत्फ ले रहे हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=SHzFaFFhNUs

निरहुआ ने दहेज प्रथा पर निशाना साधा है. ऑडियो के हिट होने के बाद उन्होंने अपनी संगीत निर्माण कंपनी निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड के गाने का वीडियो लॉन्च किया है. दिलचस्प यह है कि इस वीडियो को खुद निरहुआ ने डायरेक्ट किया है, जबकि इसे पप्पू खन्ना ने कोरियोग्राफ किया है. वीडियो की शुरुआत भोजपुरी के दो बड़े कलाकार मनोज सिंह टाइगर और एंटी हीरो संजय पांडेय के वार्तालाप से शुरू होती है, जिसमें शादी के एवज में 10 लाख रुपये दहेज जीएसटी जोड़ कर मांगा जा रहा है.

गाने के बोल में आम्रपाली दुबे इसकी जानकारी निरहुआ को देती है, फिर गीत के माध्यम से ही दहेज प्रथा की बुराइयों को सामने लाया गया है. इसमें उनका साथ देते हैं निरहुआ के दोस्त आदित्य ओझा. इस एलबम में निरहुआ के साथ प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है. इस एलबम के निर्माता प्रवेश लाल यादव हैं. संगीतकार मधुकर आनंद हैं. होली के इस गीत को प्यारे लाल यादव ने लिखा है.

Next Article

Exit mobile version