भोजपुरी स्‍टार पवन सिंह की शादी आज, जानें कौन हैं उनकी होनेवाली दुल्‍हनिया…?

पटना : भोजपुरी फिल्‍मों के सुपरस्‍टार पवन सिंह एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. पवन सिंह मूल रूप से बिहार के आरा के रहनेवाले हैं और उन्‍होंने दर्जनों भोजपुरी फिल्‍मों और सैकड़ों एल्‍बम में काम किया है. पवन सिंह हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं. वे उत्तर प्रदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2018 2:16 PM

पटना : भोजपुरी फिल्‍मों के सुपरस्‍टार पवन सिंह एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. पवन सिंह मूल रूप से बिहार के आरा के रहनेवाले हैं और उन्‍होंने दर्जनों भोजपुरी फिल्‍मों और सैकड़ों एल्‍बम में काम किया है. पवन सिंह हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं. वे उत्तर प्रदेश की रहनेवाली ज्‍योति सिंह संग शादी करनेवाले हैं.

पवन सिंह की शादी की तैयारियां जोरों पर है. हालांकि इस शादी को छुपाने की पूरी कोशिश की गई थी लेकिन पूरी दुनिया को पता चल ही गया कि पवन सिंह की शादी आज है. मीडिया सहित कई हाई प्रोफाइल मेहमानों को इस शादी में नहीं बुलाया गया है.

पवन सिंह आज बलिया के एक होटल में ज्‍योति‍ संग सात फेरे लेंगे. पवन सिंह की शादी को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है ताकि उनके फैंस की भीड़ से बचा जा सके. ज्‍योति मूलरूप से बलिया की रहनेवाली हैं. वे बलिया के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही हैं.

बता दें कि यह पवन सिंह की दूसरी शादी है. पवन सिंह की पहली पत्‍नी नीलम ने 8 मार्च 2015 को अपने घर में आत्‍महत्‍या कर ली थी. पत्‍नी की मौत‍ के बाद पवन सिंह का नाम कई अभिनेत्र‍ियों के साथ जुड़ा. हालांकि पवन सिंह ले इसे महज अफवाह बताया. पवन सिंह का नाम सबसे ज्‍यादा अक्षरा सिंह और रानी चटर्जी के साथ जुड़ा था.

पवन सिंह साल 2008 में रिलीज हुए अपने एल्‍बम ‘लॉलीपॉप लागेलू’ काफी हिट रहा था. इसके अलावा ‘सानिया मिर्जा कट नथुनिया’ गाना भी काफी पॉपुलर हुआ था. बताया जा रहा है कि पवन और ज्‍योति ने 5 मार्च को ही कोर्ट में जाकर शादी कर ली थी और आज पूरे परिवारवालों की मौजूदगी में होटल में विधि-विधान के साथ शादी होगी.

पवन सिंह की होनेवाली पत्‍नी ज्‍योति सिंह के पिता का नाम राम बाबू सिंह हैं और उनकी तीन बहनें हैं. तीनों बहनों में ज्‍योति सबसे छोटी हैं.

Next Article

Exit mobile version