एक बार फिर साथ दिखेगी पवन और काजल राघवानी की जोड़ी
पटना : भोजपुरी फिल्म जगत के सुपरस्टार पवन सिंह और खूबसूरत अदाकारा काजल राघवानी लंबे समय के बाद एक फिर से साथ नजर आने वाले हैं. इस बार इस चर्चित जोड़ी को निर्माता बुच्ची सिंह, एसपी चौधरी, अजय कुमार चौधरी और निर्देशक देवेंद्र तिवारी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ में दोहरा रहे […]
पटना : भोजपुरी फिल्म जगत के सुपरस्टार पवन सिंह और खूबसूरत अदाकारा काजल राघवानी लंबे समय के बाद एक फिर से साथ नजर आने वाले हैं. इस बार इस चर्चित जोड़ी को निर्माता बुच्ची सिंह, एसपी चौधरी, अजय कुमार चौधरी और निर्देशक देवेंद्र तिवारी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ में दोहरा रहे हैं. हालांकि, निर्देशक देवेंद्र तिवारी पहली बार छायांकन से निर्देशन की ओर अपने पांव जमा रहे हैं.
पवन सिंह और काजल राघवानी एक साथ पहले भी कई फिल्मों में दिख चुके हैं. पिछले वर्ष दोनों जोड़ी की हिट कैमेस्ट्री फिल्म ‘तोहरे जईसन यार कहा रे’ में देखी गयी. लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से भोजपुरी पर्दे पर नजर आनेवाले हैं. यही नहीं, दोनों कलाकार भोजपुरी जगत में कई रिकॉर्ड्स भी बना चुके हैं. उत्तराखंड के देहरादून की मनोरम वादियों में फिल्म की शूटिंग शुरू गयी गयी है.