20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमरान हाशमी की राह चले भोजपुरिया ””सिरियल किसर”” कल्‍लू का लिपलॉक हुआ वायरल

पटना : भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में सिरियल किसर की पहचान बना चुके सुपर स्‍टार अरविंद अकेला कल्‍लू का अब लिपलॉक वायरल हो गया है, जिसमें वे गार्गी पंडित के साथ बारिश के बूंदों के बीच नजर आये हैं. इस बार कल्‍लू 25 मई को प्रदर्शित होने वाली अपनी फिल्‍म ‘अवारा बलम’ में गार्गी पंडित के […]

पटना : भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में सिरियल किसर की पहचान बना चुके सुपर स्‍टार अरविंद अकेला कल्‍लू का अब लिपलॉक वायरल हो गया है, जिसमें वे गार्गी पंडित के साथ बारिश के बूंदों के बीच नजर आये हैं. इस बार कल्‍लू 25 मई को प्रदर्शित होने वाली अपनी फिल्‍म ‘अवारा बलम’ में गार्गी पंडित के साथ एक गाने में सेंशेनल किसिंग सीन में नजर आये हैं. गाने का नाम ‘फिल्‍टर से पानी’ है. सिर्फ इस गाने में ही कल्‍लू ने इतने किसिंग सीन दिये हैं, जितने दूसरी किसी भी पूरी भोजपुरी फिल्‍म में नहीं होती.

हालांकि कल्‍लू ने कहा कि यह गाना काफी खूबसूरत है, जिसमें निर्देशक चंदन उपाध्‍याय ने मुझसे इतने किस करवाये हैं. मगर वो अश्‍लील नहीं है. हमें सेट पर इस सीन के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. इसमें मुझे गार्गी पंडित का भी खूब सहयोग मिला. वैसे बता दें कि गार्गी को ऐसे सीन से परहेज है. उन्‍होंने अपने पिछले इंटरव्यू में कहा था कि वे कम कपड़ों में काम करने में असहज होती हैं, लेकिन जब बात कहानी में परफेक्‍शन की हो तो ऐसे में वे एक हद तक एक्‍सपोज कर सकती हैं.

वहीं, इस गाने को लेकर फिल्‍म के निर्देशक चंदन उपाध्‍याय ने कहा कि मेरी फिल्‍म ‘अवारा बलम’ पूरी तरह से कमर्सियल इंटरटेनिंग फिल्‍म है. इसलिए इसमें इतना लंबा किसिंग सिक्‍वेंस रखा गया है. लेकिन इसमें कोई अश्‍लीलता नहीं है और इस गाने को डिमांड के अनुसार हमने फिल्‍माया है. मुझे लगता है कि भोजपुरी दर्शकों में परिपक्‍वता आयी है. वे अब समझते हैं कि अश्‍लीलता कहां है और वैसे कंटेंट को नकारते भी हैं. मगर मुझे विश्‍वास है कि जिस तरह से फिल्‍म के गाने को डिजिटल वर्ल्‍ड में लोगों ने सराहा है, उसी तरह लोग फिल्‍म को भी सराहेंगे.

मालूम हो कि कल्‍लू ने इसी साल फिल्‍म ‘रब्‍बा इश्‍क ना होवे’ में इस बात के संकेत दे दिए थे कि वे बॉलीवुड के इमरान हाशमी से कम नहीं हैं. इस फिल्‍म में भी कल्‍लू ने किसिंग की झड़ी लगा दी थी. तब उनकी को-एक्‍ट्रेस ऋतु सिंह थी. अब एक बार फिर से वे अपनी फिल्‍म ‘अवारा बलम’ में गार्गी पंडित के साथ लिपलॉक कर जाहिर कर दिया है कि वे ही इंडस्‍ट्री के सिरियल किसर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें