आपको टेंशन से मुक्ति दिलाएगी मगही फिल्म ””देवन मिसिर””
पटना : मगही भाषा में बनी पहली फिल्म देवन मिसिर शुक्रवार यानी आज से बिहार के लगभग 20 सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. दूसरे सप्ताह के बाद इस फिल्म को और सिनेमाघरों में रिलीज किया जायेगा. टिकारी दरबार के हाजिर जवाब हास्य सम्राट देवन मिसिर की कथा पर आधारित यह फिल्म दर्शकों को खूब […]
पटना : मगही भाषा में बनी पहली फिल्म देवन मिसिर शुक्रवार यानी आज से बिहार के लगभग 20 सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. दूसरे सप्ताह के बाद इस फिल्म को और सिनेमाघरों में रिलीज किया जायेगा. टिकारी दरबार के हाजिर जवाब हास्य सम्राट देवन मिसिर की कथा पर आधारित यह फिल्म दर्शकों को खूब गुदगुदायेगी. ये जानकारी पटना के प्रयास संस्था में गुरुवार को आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान फिल्म के निर्माता व निर्देशक मिथिलेश सिंह ने दी. मौके पर फिल्म के एसोसिएट डायरेक्टर रवि बबलू, अभिनेत्री इन्द्राणी तलुकदर, प्रवीण सप्पू, मनीष महिवाल, प्रीति सिन्हा व रूबी खातुन भी उपस्थित थी.
जानें कब रिलीज होगी हॉरर और थ्रिलर से भरपूर भोजपुरी फिल्म फिल्म ‘घूंघट में घोटाला’
बिहार, झारखंड में हुई है शूटिंग
मिथिलेश सिंह ने बताया कि फिल्म की पूरी शूटिंग कोडरमा, गया और पटना के आकर्षक लोकेशन पर की गई है. फिल्म में बिहार व झारखंड के करीब 80 रंगमंच के कलाकारों ने अभिनय किया है. फिल्म में काम कर रहे मनीष महिवाल ने कहा कि आज लोगों के पास टेंशन और दुखों का अंबार है. ऐसे में यह फिल्म उनको आराम महसूस करायेगी. देवन मिसिर की कहानियां बिहार के मगध इलाके में काफी फेमस हैं. इसलिए पहली बार मगही भाषा में फिल्म के लिए उनकी कहानी को चुना गया. फिल्म में दर्शकों के मनोरंजन के साथ-साथ देवन मिसिर की कहानी को जीवंत बनाया गया है. यह पहली ऐसी बायोपिक भी होगी, जो ऐतिहासिक हास्य पर आधारित है.
मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय पर रेप का आरोप, अब होनेवाली सास का बयान आया सामने