खेसारीलाल यादव की ‘दबंग सरकार’ को UP सरकार से मिली सब्सिडी, रिलीज से पहले बनाया ये रिकॉर्ड

भोजपुरी सुपरस्‍टार खेसारीलाल यादव की फिल्‍म दो महत्‍वपूर्ण फिल्‍में ‘दबंग सरकार’ और ‘संघर्ष’ 24 अगस्‍त को रिलीज होगी. मगर इससे पहले ‘दबंग सरकार’ एक बार फिर सुर्खियों में है. इस फिल्‍म को यूपी सरकार ने सब्सिडी दी है. ‘दबंग सरकार’ की शूटींग उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई है. इसे देखते हुए फिल्‍म को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2018 11:00 AM

भोजपुरी सुपरस्‍टार खेसारीलाल यादव की फिल्‍म दो महत्‍वपूर्ण फिल्‍में ‘दबंग सरकार’ और ‘संघर्ष’ 24 अगस्‍त को रिलीज होगी. मगर इससे पहले ‘दबंग सरकार’ एक बार फिर सुर्खियों में है. इस फिल्‍म को यूपी सरकार ने सब्सिडी दी है. ‘दबंग सरकार’ की शूटींग उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई है. इसे देखते हुए फिल्‍म को सब्सिडी मिली है. इस पर फिल्‍म के निर्देशक योगेश राज मिश्रा ने खुशी जाहिर की.

निर्माण के पहले दिन से चर्चा में आई खेसारीलाल की फिल्‍म ‘दबंग सरकार’ ने एक और कीर्तिमान स्‍थापित कर लिया है. वो ये कि इस फिल्‍म ने रिलीज से पहले ही अब तक 3 करोड़ का कारोबार कर लिया.

भोजपुरी इंडस्‍ट्री में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई भोजपुरी फिल्‍म रिलीज से पहले इतना बड़ा कारोबार करने में कामयाब हुई है. योगेश राज मिश्रा ने कहा कि,’ फिल्‍म ‘दबंग सरकार’ वाकई में काफी कामल की बनी है. यही वजह है कि यूपी सरकार ने हमें इस फिल्‍म के लिए सब्सिडी दी है. इसके लिए फिल्‍म की पूरी टीम यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का आभार प्रकट करती है.

मिश्रा ने आगे कहा कि, उन्‍होंने (योगी आदित्‍यनाथ) हमें जो प्रोत्‍साहन दिया है, उससे सराहनीय है. जहां तक फिल्‍म क बात है तो अब तक रिलीज पोस्‍टर और टीजर से साफ पता लग गया है‍ कि हमने किस लेवल की फिल्‍म बनाई है. अब तक लोगों से मिल रहे रेस्‍पांस से हमें उम्‍मीद है कि फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचायेगी. फिल्‍म में खेसारीलाल यादव का लुक भी लोगों को काफी पसंद आ रही है.

गौरतलब है कि फिल्‍म ‘दबंग सरकार’ के प्रोड्यूसर निर्माता दीपक कुमार और राहुल वोहरा को-प्रोड्यूसर दिनेश तिवारी और प्रचारक संजय भूषण पटियाला व आनंद कृष्‍णा है.

फिल्‍म में खेसारीलाल यादव, आकांक्षा अवस्‍थी और दीपिका त्रिपाठी के अलावा जयशंकर पांडेय, सुभाष यादव, अनूप अरोरा, विनय तिवारी, कृष्‍णा कुमार, अजय सिंह ,प्रदीप कुमार , आयुषी तिवारी, संदीप यादव नजर आयेंगे. लेखक मनोज पांडेय, संगीतकार धनंजय मिश्रा हैं. फिल्‍म के कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और अरूण राज हैं और डीओपी अमिताभ चंद्रा और रविंद्र नाथ गुरू का है.

Next Article

Exit mobile version