दिल्ली में भी छाई रवि किशन की ”बैरी कंगना 2”, हाथों-हाथ बिक रहे टिकट
बिहार-झारखंड के बाद अब मेगा स्टार रवि किशन की फिल्म ‘बैरी कंगना 2’ का जलवा दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है. दर्शक इसके लिए पैसों की बौछार कर रहे हैं. खबर है कि चांदनी चौके के साथ अन्य जगहों पर रिलीज इस फिल्म को दर्शकों ने हाथों–हाथ लिया है और सभी शो हाउसफुल […]
बिहार-झारखंड के बाद अब मेगा स्टार रवि किशन की फिल्म ‘बैरी कंगना 2’ का जलवा दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है. दर्शक इसके लिए पैसों की बौछार कर रहे हैं. खबर है कि चांदनी चौके के साथ अन्य जगहों पर रिलीज इस फिल्म को दर्शकों ने हाथों–हाथ लिया है और सभी शो हाउसफुल चल रहे हैं. बताया जा रहा है कि लंबे अर्से बाद कोई भोजपुरी फिल्म यहां इतना अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म में सपना चौधरी का आईटम नंबर भी है.
सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के लिए उमड़ी भीड़ के बाद यहां के मालिक काफी खुश हैं. उन्हें अंदाजा ही नहीं था कि भोजपुरी कोई फिल्म उन्हें एक दिन में इतना मुनाफा करवा सकती है.
आर एस वी पी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म बैरी कंगना 2 के निर्माता विनोद पांडेय और निर्देशक अशोक अत्री फिल्म की इस सफलता से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी विश्वास के साथ नहीं कह सकता था कि यह फिल्म दिल्ली में कमाल करेगी. मगर दर्शकों ने तो इस फिल्म के लिए कमाल कर दिया. इस फिल्म को जितना रिस्पांस दिल्ली में मिला है, वो अद्भुत है.
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह शुभ संकेत है कि दिल्ली के चांदनी चौक जैसे इलाकों में भोजपुरी फिल्म को शानदार ओपनिंग मिली है. मालूम हो कि फिल्म में रवि किशन के अलावा शुभी शर्मा, काजल राघवनी, आशिष सिंह बंटी, उमेश सिंह और अवधेश मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है.
फिल्म की शूटिंग यूपी और मुंबई में की गई है. गीत प्यारे लाल यादव, श्याम देहाती,आजाद सिंह और सतीश राय का है, जिसे संगीतबद्ध किया है मधुकर आनंद और के. रत्नेश.