Loading election data...

सावन में भोजपुरी गानों की फुहार, निरहुआ से लेकर खेसारीलाल के इन गानों ने जमाया रंग… VIDEO

सावन की शुरुआत होते ही शहर औऱ गांवो में भगवान शिव के गानों की धुन सुनाई देने लगती है.शनिवार को सावन का पहला दिन है और इस दिन पूरे देशभर के कई इलाकों में बारिश हो रही है. सावन शुरू होते ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाती है और ऐसे में भोले बाबा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2018 2:30 PM

सावन की शुरुआत होते ही शहर औऱ गांवो में भगवान शिव के गानों की धुन सुनाई देने लगती है.शनिवार को सावन का पहला दिन है और इस दिन पूरे देशभर के कई इलाकों में बारिश हो रही है. सावन शुरू होते ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाती है और ऐसे में भोले बाबा के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए कांवरिया लेकर उन्हें जल चढ़ाने के लिए मीलों चल पड़ते हैं. वहीं सावन पर आधारित भोजपुरी के कई गाने सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

निरहुआ के नाम से चर्चित भोजपुरी अभिनेता दिनेशलाल यादव का सावन पर बना वीडियो गीत बेहद पसंद किया जा रहा है. भाभी संग उनकी नोक-झोंक को शानदार तरीके से फिल्‍माया गया है.

https://www.youtube.com/watch?v=Y3xe8BdEhEc

भोजपुरी एक्‍टर पवन सिंह का यह वीडियो भी काफी पॉपुलर हो रहा है.

https://www.youtube.com/watch?v=EKDz5NgXZrc

खेसारीलाल यादव का गीत ‘टेंपू से चली देवघर’ भी बेहद पसंद किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version