फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री को भेजे भद्दे संदेश, गिरफ्तार

इंदौर : महिला के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री को भद्दे संदेश भेजने वाले 35 वर्षीय एक युवक को पुलिस की अपराध निरोधक शाखा ने सोमवार को यहां धर दबोचा. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अमरेंद्र सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपी की पहचान गड़बड़ी पुल क्षेत्र की एक टाउनशिप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2018 9:41 PM

इंदौर : महिला के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री को भद्दे संदेश भेजने वाले 35 वर्षीय एक युवक को पुलिस की अपराध निरोधक शाखा ने सोमवार को यहां धर दबोचा. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अमरेंद्र सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपी की पहचान गड़बड़ी पुल क्षेत्र की एक टाउनशिप में रहने वाले रवि जोशी (35) के रूप में हुई है.

उन्होंने बताया कि जोशी पर आरोप है कि उसने ‘राधिका जैन’ के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनायी. फिर इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर भोजपुरी फिल्मों की 30 वर्षीय अभिनेत्री को मित्रता का निवेदन भेजा. जब अभिनेत्री ने उसका यह निवेदन स्वीकार नहीं किया, तो वह कथित तौर पर भद्दे मैसेज भेजकर युवती को परेशान करने लगा.

सिंह ने पीड़ित अभिनेत्री के नाम का हालांकि खुलासा नहीं किया. लेकिन बताया कि वह इंदौर की मूल निवासी है और भोजपुरी फिल्मों में अभिनय के सिलसिले में अक्सर मुंबई में रहती हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. विस्तृत जांच जारी है.

Next Article

Exit mobile version