17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी मामला: कहीं इसलिए तो नहीं हो रही है खेसारी लाल यादव और सुधीर सिंह के बीच लड़ाई

विवाद पहुंचा थाने छपरा (सारण) : चुनावी वर्ष के पहले ही टिकट की दावेदारी में विवाद बढ़ गया और मामला थाने तक जा पहुंचा. दरअसल भोजपुरी गायक व अभिनेता शत्रुघ्न यादव उर्फ खेसारी लाल यादव और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भतीजे सुधीर सिंह के बीच विवाद इतना बढ़ गया है कि मामला थाने तक […]

विवाद पहुंचा थाने

छपरा (सारण) : चुनावी वर्ष के पहले ही टिकट की दावेदारी में विवाद बढ़ गया और मामला थाने तक जा पहुंचा. दरअसल भोजपुरी गायक व अभिनेता शत्रुघ्न यादव उर्फ खेसारी लाल यादव और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भतीजे सुधीर सिंह के बीच विवाद इतना बढ़ गया है कि मामला थाने तक जा पहुंचा है. खेसारी लाल यादव ने सुधीर सिंह के खिलाफ दो करोड़ रुपये रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. बता दें कि खेसारी लाल यादव और सुधीर सिंह के बीच पहले गहरी दोस्ती थी.

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल को ऑडियो क्लिप भेज कर मांगी दो करोड़ की रंगदारी

इधर के दिनों में दोनों के बीच भोजपुरी भाषा को लेकर सोशल मीडिया पर तकरार शुरू हुई थी. सुधीर सिंह ने खेसारी लाल यादव पर भोजपुरी भाषा को अपमानित करने तथा अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था, जिसके जवाब में खेसारी लाल ने भी मोर्चा खोल दिया था. लेकिन अब यह मामला दूसरा रूप लेते जा रहा है. हालांकि सुधीर व खेसारी को नजदीक से जानने वाले लोग बताते हैं कि अभी जो बातें छन कर आ रही हैं वह मामूली है, बेवजह तूल दिया जा रहा है. इसमें दोनों पक्ष के वैसे लोग शामिल हैं, जो किसी तरह दोनों की नजदीकी हासिल करना चाहते हैं. हालांकि जानकार बताते हैं कि खेसारी लाल यादव और सुधीर सिंह के बीच मौजूदा विवाद आगामी लोकसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी से जुड़ा है.

दरअसल खेसारी लाल यादव ने महाराजगंज लोकसभा सीट से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने का एलान किया है, जबकि पहले महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र पर पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह का दबदबा रहा है. इसको देखते हुए यह कयास लगाया जा रहा है कि सुधीर सिंह भी महाराजगंज से लोकसभा चुनाव में ताल ठोंकने वाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें