भोजपुरी स्टार पवन सिंह की ‘लॉकर में जवानी’ मचा रही है धूम, गाना यूट्यूब पर रिलीज
मुंबई : भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार अभिनेता पवन सिंह इन दिनों इंडस्ट्री में धूम मचाए हुए हैं. पवन सिंह की फिल्म मां तुझे सलाम फिल्म का गाना रिलीज हो चुका है. उनका ऑडियो विजुअल सॉन्ग लॉकर में जवानी… यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. इस गाने को रिलीज करने के सिर्फ 24 घंटे के […]
मुंबई : भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार अभिनेता पवन सिंह इन दिनों इंडस्ट्री में धूम मचाए हुए हैं. पवन सिंह की फिल्म मां तुझे सलाम फिल्म का गाना रिलीज हो चुका है. उनका ऑडियो विजुअल सॉन्ग लॉकर में जवानी… यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. इस गाने को रिलीज करने के सिर्फ 24 घंटे के भीतर ही 5 लाख से ज्यादा बार देखा.
इस वीडियो को याशी म्यूजिक ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर रिलीज किया है. सबसे शानदार बात यह भी है कि फिल्म में मौजूद भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भी इस गाने में हैं और विजुअल में वह पवन सिंह के साथ डांस करती हुई दिख रही हैं. फिलहाल पवन सिंह के इस गाने के रिलीज होने के बाद लोगों में क्रेज देखने लायक है.
लॉकर में जवानी… के लिरिक्स को मनोज मतलबी ने लिखा है जबकि इसे खुद पवन सिंह और अक्षरा सिंह ने ही गाया है. बता दें इसी फिल्म का एक और गाना बोरो प्लस फेयरनेस क्रीम होते ही यूट्यूब पर तहलका छा गया था. इस गाने में पवन सिंह के साथ भोजपुरी की खूबसूरत अदाकारा मधु शर्मा जलवे बिखेर रही हैं.