फिल्‍म ”दलदल” में नजर आयेंगे भोजपुरी स्‍टार गौरव झा

हालिया रिलीज ‘गैंगस्टर दुल्हिनिया’ में दमदार अभिनय के कारण चर्चा में आये और वाहवाही लूट रहे भोजपुरी के हैंडसम स्टार गौरव झा अब जल्द ही दलदल की शूटिंग करेंगे. ‘दलदल की शूटिंग लखनऊ में की जायेगी. फिल्म का निर्देशन दीपक सिंह कर रहे हैं दीपक सिंह ने बताया कि फिल्म में भोजपुरी फिल्मों को युवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2018 10:50 AM

हालिया रिलीज ‘गैंगस्टर दुल्हिनिया’ में दमदार अभिनय के कारण चर्चा में आये और वाहवाही लूट रहे भोजपुरी के हैंडसम स्टार गौरव झा अब जल्द ही दलदल की शूटिंग करेंगे. ‘दलदल की शूटिंग लखनऊ में की जायेगी. फिल्म का निर्देशन दीपक सिंह कर रहे हैं दीपक सिंह ने बताया कि फिल्म में भोजपुरी फिल्मों को युवा आइकॉन गौरव झा को मुख्य भूमिका में लिया गया है.

फिल्म निर्देशक ने कहा कि गौरव का लुक काफी हद तक प्रभास से मिलता जुलता है. गौरव पहली बार लखनऊ में शूटिंग करने आ रहे हैं. फिल्म की अधिकांश शूटिंग लखनऊ व आसपास की जगहों पर की जायेगी.

फिल्म के निर्माता संजीव तिवारी ने कहा कि भोजपुरी फिल्मों को लेकर कहा जाता है कि वो अश्लील होती है, इसीलिए परिवार के साथ कम ही लोग देखने निकलते हैं. हम अपनी फिल्म ‘दलदल के माध्यम से दर्शकों की सोच बदलना चाहते हैं. फिल्म चाहे भोजपुरी हो या हिन्दी वो अच्छी कहानी और बेहतरीन अभिनय से चलती है.

इस फिल्म से दर्शकों को स्वस्थ्य मनोरंजन के साथ एक अच्छी फिल्म देखने को मिलेगी. फिल्म में सुशील सिंह एक अलग अंदाज में खलनायिकी करते नजर आएंगे. फ़िल्म के लाइन प्रोड्यूसर प्रवीण चन्द्रा होंगे. फिल्म के एक रोमांटिक गीत केरल और मनीला की वादियों में फिल्माया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version