12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”निरहुआ हिंदुस्तानी 3” का फर्स्ट लुक जारी, इस अंदाज में दिखीं आम्रपाली दुबे

भोजपुरी की बहुचर्चित फ़िल्म व निरहुआ हिंदुस्तानी सीरीज की तीसरी फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 3’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है. फ़िल्म के निर्माता प्रवेश लाल यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रिलीज किया जिसे लोगो ने हाथों हाथ लिया. इस अनोखे फर्स्ट लुक में जहां जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ डिफ्रेंट वेशभूषा […]

भोजपुरी की बहुचर्चित फ़िल्म व निरहुआ हिंदुस्तानी सीरीज की तीसरी फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 3’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है. फ़िल्म के निर्माता प्रवेश लाल यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रिलीज किया जिसे लोगो ने हाथों हाथ लिया. इस अनोखे फर्स्ट लुक में जहां जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ डिफ्रेंट वेशभूषा में हैं. वहीं आम्रपाली दुबे मराठी नौवारी साड़ी में तो शुभी शर्मा आधुनिक पोशाक में है.

निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की इस बहुप्रतीक्षित फ़िल्म के निर्माता हैं प्रवेश लाल यादव और निर्देशक हैं मंजुल ठाकुर जिन्होंने निरहुआ हिंदुतानी 2 का भी सफल निर्देशन किया था.

फ़िल्म में निरहुआ के साथ सुपर हिट अदाकारा आम्रपाली दुबे की जोड़ी है जबकि उनका साथ दे रहे हैं शुभी शर्मा, संजय पांडे, किरण यादव, आशीष शेन्द्रे, समर्थ चतुर्वेदी, हेमलाल कौशल, संजय निषाद , राजवीर सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं.

फ़िल्म के संगीतकार हैं रजनीश मिश्रा जबकि गीतकार हैं प्यारे लाल कवि, श्याम देहाती और आजाद सिंह. ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 3’ के कार्यकारी निर्माता हैं हरिकेश यादव जबकि प्रोडक्शन की कमान थामी है राजेश भगत ने. फ़िल्म का सिनेमेटोग्राफी किया है सिद्धांत सिंह ने, एक्शन डायरेक्टर हैं अंडलीब पठान , कला निर्देशक नजीर शेख व नृत्य निर्देशक हैं कानू मुखर्जी व निशांत. फ़िल्म के स्टाइलिश हैं कविता सुनीता क्रिएशन व प्रचारक हैं उदय भगत – रंजन सिन्हा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें