भोजपुरी ””आइटम क्वीन”” सीमा सिंह ने की सगाई, जानें कौन हैं उनके होने वाले पति
मुंबई : भोजपुरी फिल्मों की आइटम क्वीन यानी सीमा सिंह ने सगाई कर ली है. यदि आप सोच रहे हैं कि यह खबर कोई फिल्मी सीन या कोई मजाक है तो आप गलत सोच रहे हैं. ‘जी हां’ सीमा ने असल जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला लेते हुए अपने बॉयफ्रेंड सौरभ कुमार से सगाई […]
मुंबई : भोजपुरी फिल्मों की आइटम क्वीन यानी सीमा सिंह ने सगाई कर ली है. यदि आप सोच रहे हैं कि यह खबर कोई फिल्मी सीन या कोई मजाक है तो आप गलत सोच रहे हैं. ‘जी हां’ सीमा ने असल जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला लेते हुए अपने बॉयफ्रेंड सौरभ कुमार से सगाई की है. सगाई की खबर फैंस के लिए सरप्राइज की तरह आयी. लेकिन अपनी फेवरेट स्टार की इस नयी शुरुआत से फैंस काफी खुश हैं.
सीमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सगाई की कुछ तस्वीरें शेयर कीं हैं. एथनिक लुक और सिंपल मेकअप में वह काफी खूबसूरत लग रही हैं. यहां चर्चा कर दें कि सौरभ बिहार के मशहूर बिजनेसमैन हैं. इसके अलावा उनका अपना प्रोडक्शन हाउस भी है.
भोजपुरी सुपरस्टार अक्षरा सिंह के जन्मदिन को इस शख्स ने बनाया खास, जानें पूरी खबर
खबरों की मानें तो सौरभ और सीमा एक साल से डेट कर रहे थे. फिल्म प्रमोशन और अलग-अलग कार्यक्रम में दोनों की मुलाकात होती थी. सीमा जब भी पटना जातीं तो सौरभ से मिलने का प्लान बनातीं थीं. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार दोनों की पहली मुलाकात एक टीवी शो के दौरान हुई थी. इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला चला और दोस्ती प्यार में बदल गयी.