विक्‍की बाॅण्ड के नाम से क्‍यों फेमस हैं विक्रांत सिंह राजपूत?

भोजपुरी फिल्मों के कलाकार विक्रांत सिंह राजपूत ने सिनेमा उद्योग को कई हिट फिल्में दे कर यह साबित किया है कि एक अभिनेता में सुधार की गुंजाइश हमेशा होती है. इसीलिए वह अब भी मेहनत कर रहे हैं. और इसी मेहनत ने इन्हें सिने उद्योग का विक्की बाॅण्ड बना दिया है. विक्रांत सिंह आज भोजपुरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2018 8:45 PM

भोजपुरी फिल्मों के कलाकार विक्रांत सिंह राजपूत ने सिनेमा उद्योग को कई हिट फिल्में दे कर यह साबित किया है कि एक अभिनेता में सुधार की गुंजाइश हमेशा होती है. इसीलिए वह अब भी मेहनत कर रहे हैं. और इसी मेहनत ने इन्हें सिने उद्योग का विक्की बाॅण्ड बना दिया है. विक्रांत सिंह आज भोजपुरी सिनेमा उद्योग में फिट बॉडी और सबसे स्मार्ट एक्‍टर माने जाते हैं. ये भोजिवुड के बहुत ही पॉपुलर हीरो हैं और इनसे भी ज्‍यादा पॉपुलर है इनकी बॉडी और स्टाइल.

विक्रांत के इसी स्टाइल की वजह से इनके फैन्स इन्हें विक्की बांड के नाम से पुकारने लगे. अभी हाल ही में सुपर हिट फिल्म ‘बॉर्डर’ में रैंबो लुक में नजर आये थे, जो चौंकाने वाला था. विक्रांत बहुत जल्द ही बालाजी प्रोडक्शन जैसे हाउस के प्रोजेक्ट्स में दिखेंगे. किसी बड़े रेस की तैयारी में लगे विक्रांत अभी कुछ दिन आराम कर रहे हैं और पूरा फोकस अपने फिटनेस पर लगा रहे हैं.

विक्रांत रोजाना 2 से 3 घंटे तक वर्कआउट करते हैं. इसके लिए वह हर हाल में समय निकाल ही लेते हैं, अगर शूटिंग से उन्‍हें समय नहीं मिल पाता तो वह घर पर जाकर जरूर वर्कआउट करते हैं, चाहे रात के दो ही क्यों न बज जायें. इनका मानना है कि अगर फिट बॉडी के लिए तीन मुख्य चीजों का ख्‍याल रखना बहुत जरूरी है- अच्‍छा खाना, अच्‍छी नींद और सही रूटीन.

विक्रांत की स्ट्रेस बस्टर उनकी एक्सरसाइज, रीडिंग और हॉलीवुड मूवीज देखना है. गौरतलब है कि विक्रांत की इस वर्ष तीन फिल्में पाकिस्तान में जय श्री राम, नथुनियां पे गोली मारे-2 और बॉर्डर बेहतरीन फिल्में रिलीज हुईं. हर फिल्म में विक्रांत अलग-अलग अन्दाज में दिखे. विक्रांत की आने वाली फिल्मों में निर्देशक संतोष मिश्रा के साथ जय बजरंगबली हैं और महेश पांडे निर्देशित एकता कपूर की वेब सिरीज भी इसी वर्ष रिलीज होने वाली है जिसमें विक्रांत अबतक के अपने तमाम किरदारों में सबसे अलग रूप में आने वाले हैं.

Next Article

Exit mobile version