भोजपुरी सिनेमा उद्योग में ऐसी धारणा है कि यहां कमर्शियल व मारधाड़ वाली फिल्में ही चलती हैं. यह भी देखा जाता रहा है कि तमाम शीर्ष भोजपुरी अभिनेता व फिल्म निर्माता इसी होड़ में लगे भी हैं, लेकिन भोजपुरी स्क्रीन पर इस साल की सबसे बड़ी हिट ग्राफिकल फिल्म नागराज देने वाले अभिनेता यश कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बिटिया छठी माई के’ का सेकेंड लुक जारी कर दिया गया है. इसमें पिता-पुत्री के बीच के स्नेह को देखा जा सकता है.
इस फिल्म का सेकंड लुक देख कर साफ जाहिर होता है कि छठ मईया की कृपा से यश कुमार को एक पुत्री की प्राप्ति हुई है और वह उसे बहुत स्नेह करते हैं. यश अपने हर फिल्म में कुछ नया ले कर आते हैं. यही उनकी विशेष पहचान है. अपनी हर फिल्म में अलग-अलग गेट अप व अपने हर किरदार पर मेहनत करते हैं. शायद यही कारण है कि यश हर किरदार में फिट और फाईन नजर आते हैं. फिल्म के निर्माता दीपक साह, निर्देशक सुजीत वर्मा हैं.
फिल्म के विषय में यश कहते हैं कि फिल्म ‘बिटिया छठी माई के’ अब तक की बेस्ट फिल्म साबित होगी. इसे देख दर्शक भोजपुरी सिनेमा में हो रहे बदलाव को महसूस करेंगे. छठ महापर्व उत्तर भारत का महत्वपूर्ण त्योहार है. लेकिन आश्चर्य की बात है कि आस्था के इस महापर्व पर किसी फिल्मकार का ध्यान नहीं गया. ‘बिटिया छठी माई के’ सिनेमा के जरिये हम छठ मैया की महिमा को जन-जन तक पहुंचायेंगे.
किसी भी व्यक्ति के जीवन में बेटी का क्या महत्व है, वह इस फिल्म में देख जा सकेगा. लेकिन कुछ लोग जो बेटी को बोझ समझते हैं, उनको जागरूक करना भी ‘बिटिया छठी माई के’ का मकसद है. इससे बड़ी विडम्बना और क्या हो सकती है कि आमतौर पर छठ मईया का व्रत एक स्त्री करती है और छठ मैया भी एक स्त्री हैं, लेकिन ये व्रत बेटों के लिए की जाती है, जबकि बेटियों के लिए भी होना चाहिए. क्योंकि बेटियां नहीं तो हम नहीं.
कुछ दिन पहले इस फिल्म का फर्स्ट लुक वायरल हुआ था, जिसमें यश रोते बिलखते नजर आये थे. अब सेकेंड लुक को देख पूरी इंडस्ट्री इसे कौतूहलवश देख रही है, क्योंकि सेकेंड लुक को देख प्रतीत होता है कि ये फिल्म पिता-पुत्री की संवेदनशील व मर्मस्पर्शी रिश्तों को दिल की गहराइयों तक छू लेने वाली कहानी पर बनायी गयी है. फिल्म की शूटिंग गुजरात के संजान में स्थित वृंदावन वाटिका स्टूडियो में हुई है.
कहानी यश कुमार व एस के चौहान की है. स्क्रीनप्ले व डायलॉग एस के चौहान ने लिखा है. संगीतकार धनंजय मिश्रा, अविनाश झा घुंघरू हैं. गीतकार प्यारेलाल यादव कविजी, आजाद सिंह व मुन्ना दूबे हैं. छायांकन आर आर प्रिंस. फिल्म के मुख्य कलाकार यश कुमार, प्रीति सिंह, उधारी बाबू, बृजेश त्रिपाठी, अनूप अरोरा, अमित शुक्ला, बेबी अदिति मिश्रा,मनोज मोहानी तथा राधे कुमार हैं. मेहमान भूमिका में प्रसिद्ध अभिनेत्री अंजना सिंह भी नजर आनेवाली हैं.