रोहतास: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के बहुत से फैन हैं जो उन्हें फिल्मों में और कार्यक्रम के दौरान देखना पसंद करते हैं. वे जहां भी जाते हैं उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ती है लेकिन जब फैंस अपना आपा खो देते है तो क्या होता है इसका नजारा रोहतास के करगहर में देखनें को मिला.
दरअसल, रोहतास के करगहर महोत्सव में पवन सिंह के शो के दौरान भीड़ बेकाबू हो गयी और वहां अफरा-तफरी सा माहौल बन गया. जैसे ही पवन सिंह ने गाना शुरू किया वहां उपस्थित भीड़ बेकाबू हो गयी. कुछ लोगों ने उनपर पथराव भी कर दिया. भीड़ की यह स्थिति देखते हुए पवन सिंह ने यहां एक दो गाने गाये और वहां से रवाना हो गये.
बताया जा रहा है कि जिस वक्त मंच पर पवन सिंह पर पथराव किया गया, उस वक्त वह एक गाना गा रहे थे. पथराव के बाद उन्होंने गाना गाना बंद कर दिया. गाना बंद करने के बाद वे लोगों से कहते नजर आये कि मुझे चोट लग गया तो कोई बात नहीं लेकिन कितने लोगों के करोड़ों रुपये डूब जाएंगे. इसलिए प्लीज अगर ये करना है तो फिर सामने मैं नहीं आऊंगा… प्लीज सॉरी माफी चाहता हूं…पवन ने आगे कहा कि आप लोगों से हाथ जोड़कर विनती बा, पथराव करे से कोनो हासलि न होई… हालांकि पवन सिंह ने दोबारा गाना शुरू किया फिर भी लोग नहीं मानें.