खेसारी लाल यादव के सामने बोले भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी – रवि किशन से बड़ा अभिनेता कोई नहीं

भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्म जगत में कई सालों तक अपने गानों और अभिनय से जुड़े रहे मनोज तिवारी ने कहा है कि रवि किशन से बड़ा अभिनेता उनकी नजर में कोई नहीं है क्योंकि उनके अभिनय का रेंज काफी ज्यादा है और यह हमारी भोजपुरी के लिए गौरव की बात है कि हमारे कलाकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2019 8:29 PM

भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्म जगत में कई सालों तक अपने गानों और अभिनय से जुड़े रहे मनोज तिवारी ने कहा है कि रवि किशन से बड़ा अभिनेता उनकी नजर में कोई नहीं है क्योंकि उनके अभिनय का रेंज काफी ज्यादा है और यह हमारी भोजपुरी के लिए गौरव की बात है कि हमारे कलाकार की मांग हर फिल्म जगत में है.

मनोज तिवारी ने यह बात कही भोजपुरी नव वर्ष मिलन समारोह में की. बुधवार को मनोज तिवारी ने मुंबई में मिलन समारोह का आयोजन किया था जिनमें रवि किशन, खेसारी लाल यादव, शुभी शर्मा, स्मृति सिन्हा, कनक पांडे, अनारा गुप्ता, अवधेश मिश्रा जैसे कलाकार तो शामिल हुए ही, साथ ही कभी भोजपुरी जगत में अपना योगदान दे चुके कई नामी चेहरे भी नजर आये.

इसके अलावा जाने-माने निर्माता अभय सिन्हा, प्रसिद्ध लेखक निर्देशक महेश पांडे सहित भोजपुरी जगत की तमाम हस्तियां मौजूद रहीं. समारोह की शुरुआत कादर खान को श्रद्धांजलि देने से हुई. रवि किशन के आगमन के बाद मनोज तिवारी और रवि किशन के बीच पुराने कई मुद्दों को लेकर काफी चर्चा हुई. आपको बता दें कि दोनों की आपसी दुश्मनी का खामियाजा कई निर्माता को उठाना पड़ा था.

कई फिल्मों का निर्माण कर चुके सुनील बूबना, अभय सिन्हा आदि ने पुरानी यादों को ताजा किया और बातों बातों में दोनों की दुश्मनी की चर्चा की. दोनों की बातों का सबने लुत्फ उठाया. मनोज तिवारी ने भी कई बातों को उठाया की किस तरह दोनों लड़ते थे.

उन्होंने कहा कि रवि किशन की खासियत उनका अभिनय है और वे इस बात को स्वीकारते हैं की आज उनसे बड़ा अभिनेता कोई नहीं है. समारोह में मनोज तिवारी के चर्चित गाने रिंकिया के पापा का एक ऐसा विडियो दिखाया गया, जिसमें एक विदेशी को इस गाने को गाता दिखाई दिया. इस मौके पर खेसारी लाल के हिट गाने ठीक है को भी स्क्रीन पर दिखाया गया.

Next Article

Exit mobile version