भोजपुरी गाने सोशल मीडिया पर खूब पसंद किये जाते हैं. भोजपुरी का मशहूर गाना ‘रिंकिया के पापा’ 17 साल पहले रिलीज हुआ था जो आज भी बड़े चाव से सुना जाता है. यह भोजपुरी के चर्चित गानों में से एक है. लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कोई विदेशी अगर इस गाने को गाये तो वो कैसा होगा. जी हां इस गाने को नाइजीरियन सिंगर सैमुअल सिंह ने गाया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
नाइजीरियन सिंगर ने इस गाने को अपने अंदाज में गाया है. इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और उनका नया अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इंटरनेट पर यह वीडियो धूम मचा रहा है.
बता दें कि भोजपुरी गाना ‘रिंकिया के पापा’ को सिंगर मनोज तिवारी में साल 2002 में गाया था. 17 सालों बाद भी इस गाने की लोकप्रियता बनी हुई है जैसे उस समय थी.