14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kumbh 2019 : कुंभ मेले में रवि किशन लाइव बैंड के साथ करेंगे तांडव

भारतीय सिनेमा के डायनेमिक स्‍टार और महादेव के अनन्‍य भक्‍त रवि किशन 8 फरवरी को विश्‍व चर्चित कुंभ मेले में तांडव करेंगे. चौकिंये मत यह खबर सौ आने सच है, क्‍योंकि रवि किशन ने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिये यह जानकारी दी है. उन्‍होंने बताया है कि वे 8 फरवरी को प्रयागराज जा रहे […]

भारतीय सिनेमा के डायनेमिक स्‍टार और महादेव के अनन्‍य भक्‍त रवि किशन 8 फरवरी को विश्‍व चर्चित कुंभ मेले में तांडव करेंगे. चौकिंये मत यह खबर सौ आने सच है, क्‍योंकि रवि किशन ने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिये यह जानकारी दी है. उन्‍होंने बताया है कि वे 8 फरवरी को प्रयागराज जा रहे हैं,जहां वे कुंभ मेले में डुबकी तो लगायेंगे ही साथ ही तांडव नृत्‍य करेंगे, वो भी लाइव बैंड के साथ. यानी 8 फरवरी को संध्‍या 7 बजे रवि किशन भगवान शिव के स्‍ट्रॉम पर तांडव नृत्‍य करेंगे.

इसके लिए रवि किशन ने अपने फैंस से कुंभ आने की अपील भी की है. वैसे रवि किशन लाइव बैंड के साथ पहली बार परफॉर्म करने वाले हैं, जिसके लेकर उनके फैंस को भी उनसे काफी उम्‍मीदें हैं.

वहीं, रवि किशन की मानें तो कुंभ का मेला उन्‍हें हर बार गौरवान्वित करते है और इस बार उत्तर प्रदेश में योगी आदित्‍यनाथ की सरकार ने कुंभ के विशेष आयोजन को प्रमुखता से और भी खास बना दिया है. इसको लेकर रवि किशन उत्‍साहित भी हैं और वे योगी आदित्‍यनाथ को धन्‍यवाद भी देते हैं.

दरअसल, रवि किशन पिछले जन्‍म में नागा बाबा थे. उन्‍हें अघोर विद्या में निपुणता हासिल थी. ये बात एक राज सिरियल के दौरान उन्‍हें एक भविष्‍य वक्‍ता ने बताई थी. वैसे पिछले साल उनकी अघोरियों पर बेस्‍ड भोजपुरी फिल्‍म बैरी कंगना 2 में भी रवि किशन नजर आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें