अब राखी सावंत के साथ माही का ठुमका

भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर अभिनेता राजू सिंह माही का आम्रपाली दुबे के साथ ठुमका ने पिछले साल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर धूम मचा दिया था और अब इस साल उन्होंने राखी सावंत के साथ अपनी अगली फिल्म सबसे बड़ा चैंपियन के लिए जबरदस्त ठुमका लगाया है. निर्माता अनिल काबरा व निर्देशक धीरज ठाकुर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2019 10:54 PM

भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर अभिनेता राजू सिंह माही का आम्रपाली दुबे के साथ ठुमका ने पिछले साल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर धूम मचा दिया था और अब इस साल उन्होंने राखी सावंत के साथ अपनी अगली फिल्म सबसे बड़ा चैंपियन के लिए जबरदस्त ठुमका लगाया है.

निर्माता अनिल काबरा व निर्देशक धीरज ठाकुर की फिल्म का यह गाना दरअसल ब्राण्ड प्रोमोशनल सान्ग है. जिसे कोरियोग्राफ किया संजय कुर्वे ने और संगीतकार हैं अनुज तिवारी.

आपको बता दें कि कम समय में ही भोजपुरी फिल्म जगत में मुकम्मल स्थान हासिल कर चुके राजू सिंह माही की इमेज एक वरस्टाइल ऐक्टर की रही है.

गदर में जहां वो हार्ड कोर खलनायक की भूमिका में थे वहीं लव के लिए कुछ भी करेगा, तू ही तो मेरी जान है राधा 2, गदर 2 में उनका अलग ही अंदाज दर्शकों को देखने को मिला है. अब सबसे बड़ा चैंपियन में वो ए टी एस अधिकारी की भूमिका में हैं.

गौरतलब है कि इसी फिल्म के लिए एक और ब्रांड प्रोमोशनल साॅन्ग में भी राजू सिंह माही ने संभावना सेठ के साथ ठुमका लगाया था. हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक भी लॉच किया गया था.

इंडिया ई कॉमर्स के बैनर तले बनी सबसे बड़ा चैंपियन में मेगा स्टार रवि किशन, राजू सिंह माही, किशन राय, कनक पांडे, मोनिका राय, आयुषी तिवारी आदि मुख्य भूमिका में हैं.

Next Article

Exit mobile version