बिहार की बेटी अदिति की ‘इज शी राजू’ आज रिलीज

पटना की बेटी अदिति भगत अभिनित फिल्म इज शी राजू आज महिला दिवस के अवसर पर रिलीज होगी. पटना के विभिन्न सिनेमाघरों में भी यह दिखेगी. रंगबाज फेम अदिति की इस फिल्म की निर्माता अंजू धींगरा और निर्देशन राहुल शुक्ला हैं. हाल में पटना आयी अदिति ने बताया कि यह फिल्म यूथ फ्रेंडली रोमांटिक कॉमेडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2019 10:35 AM

पटना की बेटी अदिति भगत अभिनित फिल्म इज शी राजू आज महिला दिवस के अवसर पर रिलीज होगी. पटना के विभिन्न सिनेमाघरों में भी यह दिखेगी. रंगबाज फेम अदिति की इस फिल्म की निर्माता अंजू धींगरा और निर्देशन राहुल शुक्ला हैं. हाल में पटना आयी अदिति ने बताया कि यह फिल्म यूथ फ्रेंडली रोमांटिक कॉमेडी बेस्ड है.

इसमें अदिति का किरदार इंडिपेंडेंट और स्ट्रांग है. फिल्म में फन के साथ ही साथ सोशल काउज एलिमेंट भी इसमें देखने को मिलेगा. अदिति ने हाल के वर्षों में बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. उन्होंने अनेकों शार्ट फिल्मों और वेब सिरीज में भी काम कर अपनी अलग पहचान बनायी है.

अदिति ने पूना से ग्रेजुएट करने के बाद अभिनय का रूख किया और मुम्बई जा पहुंची. वहां उन्होंने अनुपम खेर द्वारा संचालित एक्टर प्रीपेयर संस्थान में डांस और एक्टिंग की ट्रेनिंग ली. जी 5 और जार पिक्चर्स के बैनर तले बनी वेब सिरीज रंगबाज में अदिति के अभिनय को खूब सराहना मिल चुकी है. यह वेब सिरीज उत्तर प्रदेश के एक बाहुबली के जीवन पर आधारित है. वह कई कॉमर्सियल एड में भी काम कर चुकी हैं.अदिति पूर्व केन्द्रीय और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मंत्री बलि राम भगत के परिवार से हैं. अदिति कहती हैं कि मैं एक राजनैतिक परिवार से भले ही आती हूं लेकिन मैंने कभी इसका फायदा नहीं उठाया. मुझे अपनी मेहनत और टैलेंट पर भरोसा है.कई दूसरी फिल्मों में भी काम करने का ऑफर है. मैं हर तरह के रोल को करना चाहती हूं ताकि खुद को विभिन्न भूमिकाओं में साबित कर सकूं.

Next Article

Exit mobile version