एथेंस इंटरनेशनल फिल्म एंड वीडियो फेस्टिवल में दिखेगी पटना की फिल्म

पटना : पटना के रहने वाले अमर ज्योति झा की डायरेक्ट की हुई फिल्म ‘पुनर्जन्‍म’ (रिबर्थ) एथेंस इंटरनेशनल फिल्म एंड वीडियो फेस्टिवल में दिखेगी. वर्ष 2019 में 2,200 फिल्मों में से 41 देशों की 235 फिल्मों को ही विभिन्न कैटोगरी में स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है. इस फेस्टिवल का आयोजन हर वर्ष सिनेमा जगत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2019 10:58 AM

पटना : पटना के रहने वाले अमर ज्योति झा की डायरेक्ट की हुई फिल्म ‘पुनर्जन्‍म’ (रिबर्थ) एथेंस इंटरनेशनल फिल्म एंड वीडियो फेस्टिवल में दिखेगी. वर्ष 2019 में 2,200 फिल्मों में से 41 देशों की 235 फिल्मों को ही विभिन्न कैटोगरी में स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है. इस फेस्टिवल का आयोजन हर वर्ष सिनेमा जगत के बेहद प्रतिष्ठित माने जाने वाले अवार्ड ‘अकादमी अवार्ड’ के चयन के लिये किया जाता है.

12 मिनट 20 सेकेंड की इस फिल्म ‘पुनर्जन्‍म(रिबर्थ) की स्क्रीनिंग 08 अप्रैल से 14 अप्रैल 2019 के बीच अमेरिका के ओहियो राज्य स्थित एथेंस शहर में होगी. इस फिल्म के लेखक और निर्देशक अमर ज्योति झा है. इससे पूर्व जापान, कनाडा, चिली, लॉस एंजेलिस, इंग्लैंड,स्पेन, तुर्की, स्विट्जरलैंड, नई दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरू, कोलकाता एवं समेत देश और विदेश के विभिन्न इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल में यह दिखायी जा चुकी है.

फिल्म को देश और विदेश में सिनेमैटोग्राफी, अभिनय ,निर्देशन, एडिटिंग, प्रोडक्शन में करीब 50 अवार्ड मिल चुके हैं. अमर ज्योति झा इससे पहले विभिन्न टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं. वह कई सामाजिक मुद्दों पर शार्ट फिल्म और डॉक्यूमेंट्री बना चुके हैं. फिल्म के चयनित होने के बाद अमर ने प्रभात खबर पटना लाइफ से बात की और कहा कि फिल्म की शूटिंग पटना और बनारस में हुई है. बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं. उन्हें बड़े मंच देने की जरूरत है. फिल्म का निर्माण केवल मुंबई में ही नहीं किया जा सकता है. अगर अच्छी टीम हो और बेहतर संसाधन मिले तो बिहार में भी गुणवत्तापूर्ण फिल्मों का निर्माण किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version