भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री आम्रपाली का कहना है कि खुद पर अत्याचार को कोई नहीं सहता है. इसके खिलाफ आवाज भी उठाता है लेकिन उसमें सच्चाई होना भी जरूरी है. अभिनेत्री ने आईएएनएस को दिये एक इंटरव्यू में कहा कि आजकल #MeToo अभियान चल रहा है. कुछ जगहों से आवाजें भी उठ रही है. लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री इससे बिल्कुल अछूती है और अभी तक ऐसा कोई प्रकरण सामने नहीं आया है. अभिनेत्री का कहना है कि भोजपुरी इंडस्ट्री टैलेंटिड कलाकारों को मौका देती है.
आम्रपाली दुबे ने कहा,’ जहां तक मेरी जानकारी है भोजपुरी इंडस्ट्री में कभी कोई ऐसी आवाज नहीं उठी है. भोजपुरी इंडस्ट्री अभी साफ-सुथरी है. मुझे इंडस्ट्री में काफी समय हो गया है लेकिन मेरे साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. मेरे जैसी और अभिनेत्रियां भी है जो इससे दूर हैं.’
उन्होंने आगे कहा,’ स्त्री हो या पुरुष हो, दोनों को संघर्ष करना पड़ता है. जो अपने काम में निपुण है आज उन्हीं को काम मिल रहा है. जो काम नहीं जानते, वे काम नहीं मिलने का शोर मचाते घूम रहे हैं. यह जरूर है कि कुछ एल्बम गानों की वजह से भोजपुरी फिल्में बदनाम हुई है. बावजूद आप इसे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं. ज्यादा फिल्में फैमिली ड्रामा है.
यूट्यूब क्वीन ने कहा,’ भोजपुरी भाषा बहुत मीठी है. हमारी संस्कृति में रची-बसी है. उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में बहुत मजबूत है. यहां भोजपुरी फिल्में देखी जाती है. बीत 5 सालों में एक-दो फिल्मों को छोड़कर मेरी हर फिल्म को U/A सर्टिफिकेट मिला है. हमारी फिल्मों में अश्लीलता नहीं है. लोगों को बिना फिल्में देखे सवाल नहीं करना चाहिये.’