भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ इनदिनों राजनीतिक पारी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. लोकसभा चुनाव से पहले ही उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया था. भाजपा ने उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा सीट से निरहुआ को प्रत्याशी बनाया है. उनका मुकाबला उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से है. निरहुआ भोजपुरी सिनेमा के सबसे ज्यादा फीस लेनेवाले सितारों में शामिल किये जाते हैं. वे उन सितारों में शुमार हैं जो एक्टिंग के साथ-साथ सिगिंग भी करते हैं.
निरहुआ ने भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने एक्टिंग की शुरुआत फिल्म ‘चलत मुसाफिर मोह लियो रे’ से की थी. इसके बाद वे ‘निरहुआ रिक्शावाला’ से बतौर लीड एक्टर दिखे. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
निरहुआ एक फिल्म के लिए करीब 35 लाख रुपये फीस लेते हैं. उनकी फिल्में कुछ हटकर होती है जिन्हें उनके फैंस खूब पसंद करते हैं. उन्होंने निरहुआ हिंदुस्तानी, पटना से पाकिस्तान, निरहुआ हिंदुस्तानी 2, बम बम बोल रहा है काशी, बॉर्डर और निरहुआ चलल लंदन जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं.
साल 2019 में उनकी कुल 6 फिल्में रिलीज होनी है. इसमें से उनकी एक फिल्म रिलीज हो चुकी है और 5 फिल्में रिलीज होना अभी बाकी है.