देवघर : केकेएन स्टेडियम में मंगलवार की शाम एक चैनल द्वारा आयोजित भोजपुरी गायक खेसारी लाल के कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ. गायक खेसारी को मंच पर आने में कुछ विलंब हुआ तो भीड़ में मौजूद लोग हो-हल्ला करने लगे, तो बाउंसर ने पहले लाठी भांजी. इसी बीच दर्शकों की तरफ से एक पत्थर मंच की तरफ उछला. फिर क्या था, बाउंसर लाठी लेकर दर्शक दीर्घा में आ गये. दर्शकों की तरफ से रोड़ेबाजी होने लगी.
इस दौरान भजन प्रस्तुत कर रही महिला कलाकार को मंच से उतारा गया. वहां मौजूद थाना प्रभारी मदन कुमार ठाकुर सहित पुलिसकर्मी बीचबचाव को आगे आये. स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भी लाठी भांजनी पड़ी.
इस दौरान भीड़ काफी उग्र हो गयी. नगर थाना प्रभारी की सरकारी गाड़ी सूमो का पिछला शीशा तोड़ दिया. साथ ही वहां लगे एक स्कॉरपियो (जेएच 15 आर 3841) का भी अगला शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया गया. एक लाल स्कूटी सहित कई बाइक गिरा दिये गये. वहां खड़ी एक इनोवा के बोनट पर भी ईंट फेंका गया.
घटना में सैट-2 के एक पुलिसकर्मी का सिर फट गया, जबकि नगर थाना प्रभारी के अलावा हवलदार परमानंद मंडल को हाथ में चोट लगी. इधर कई दर्शक भी चोटिल हो गये. कार्यक्रम स्थल पर पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था थी, किंतु बेरिकेडिंग नहीं था. पुलिस की सख्ती पर हंगामा करने वाले सभी भाग निकले, किंतु एक-दो को पुलिस ने पकड़ा है. उनलोगों को नगर थाना ले जाकर पूछताछ की जा रही है.
पिछले साल भी खेसारी के कार्यक्रम में हुआ था हंगामा, फिर भी दे दिया कार्यक्रम का आदेश : 2018 के श्रावणी मेले में छह अगस्त को इसी चैनल द्वारा आयोजित केकेएन स्टेडियम में ही खेसारी के कार्यक्रम में हंगामा, पत्थरबाजी हुई थी. कुर्सियां भी टूटी थी. उस कार्यक्रम में सांसद सह अभिनेता मनोज तिवारी भी पहुंचे थे.
पिछले श्रावणी मेले में जब इस चैनल के कार्यक्रम में हंगामा हुआ था, तब फिर प्रशासन ने बिना बंदोबस्त कराये कैसे इस चैनल के कार्यक्रम कराने का आदेश जारी कर दिया. अगर वहां बड़ी घटना होती तो कौन जिम्मेवार होता.