18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपर स्‍टार खेसारी लाल यादव की फिल्‍म ”भाग खेसारी भाग” का फर्स्ट लुक आउट होते हुआ वायरल

सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और स्मृति सिन्हा की जोड़ी भोजपुरी पर्दे पर लंबे वक्‍त बाद एक बार फिर नजर आने वाली है. इन दोनों की जोड़ी इस बार निर्देशक प्रेमांशु सिंह द्वारा निर्देशित भोजपुरी फिल्म ‘भाग खेसारी भाग’ में दिखाई देगी, जिसका फर्स्‍ट लुक आउट कर दिया गया है. फिल्‍म का फर्स्‍ट लुक आउट होते ही […]

सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और स्मृति सिन्हा की जोड़ी भोजपुरी पर्दे पर लंबे वक्‍त बाद एक बार फिर नजर आने वाली है. इन दोनों की जोड़ी इस बार निर्देशक प्रेमांशु सिंह द्वारा निर्देशित भोजपुरी फिल्म ‘भाग खेसारी भाग’ में दिखाई देगी, जिसका फर्स्‍ट लुक आउट कर दिया गया है. फिल्‍म का फर्स्‍ट लुक आउट होते ही सोशल मीडिया में खूब वायरल भी हो रहा है. निर्माता उमाशंकर प्रसाद के होम प्रोडक्शन ‘जे पी स्टार पिक्चर्स’ की इस फिल्‍म का फर्स्ट लुक यशी फिल्म्स म्यूजिक कंपनी द्वारा लांच किया गया है.

भोजपुरी सिनेमा में यूनिक कथावस्तु पर बनी यह फिल्म प्रदर्शन के लिए तैयार है, जिसका ट्रेलर भी जल्‍द ही रिलीज किया जायेगा. ऐसा कहना है फिल्‍म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह का. भव्य पैमाने पर निर्मित की गई इस फिल्म का नया विषय दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाला है. फिल्म के पोस्टर खेसारी लाल यादव का चेहरा नहीं दिखाया गया है, बल्कि वे भागते हुए दिख रहे हैं. पोस्‍टर देख लोगों ने इसे फरहान अख्‍तर की फिल्‍म ‘भाग मिल्‍खा भाग’ से कंपेयर किया. हालांकि प्रेमांशु सिंह ने इससे इंकार किया है और कहा कि यह एक अलग फिल्‍म है.

बता दें कि निर्माता उमाशंकर प्रसाद की यह भोजपुरी की पहली फिल्म है. जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर के तले उन्होंने फिल्म भाग खेसारी भाग का निर्माण करने की एक कोशिश की है, जो कि साफ तौर पर फिल्म का पहला पोस्टर से पता चल रहा है. यह फिल्म कुछ न कुछ जरूर नया कॉन्सेप्ट और नया प्रयोग के साथ बनायी गई है. इस फिल्म में एक साथ खेसारी लाल यादव, स्मृति सिन्हा और निर्देशक प्रेमांशु सिंह की सुपरहिट रही तिकड़ी एक बार फिर इतिहास रचने वाली है. इस फिल्म से निर्मात उमाशंकर प्रसाद, निर्देशक, नायक, नायिका सहित पूरी टीम को नया इतिहास रचने की काफी उम्मीद है.

उल्लेखनीय है कि फिल्म भाग खेसारी भाग के निर्माता उमाशंकर प्रसाद हैं, उनकी यह पहली भोजपुरी फिल्म है. वे अपने प्रोडक्शन हाउस जे पी स्टार पिक्चर्स बैनर से आगे भी कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण करते रहेंगे. फिल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं. एसोसिएट प्रोड्यूसर आयुष राज गुप्ता हैं। फिल्म के लेखक मनोज कुशवाहा हैं. संगीतकार ओम झा हैं. फिल्म का छायांकन सरफराज खान, नृत्य राम देवन, रिक्की गुप्ता, मारधाड़ हीरालाल यादव, कला शेरा का है. प्रोडक्शन कंट्रोलर मोतीराम व प्रोडक्शन मैनेजर राजन पांडेय हैं. मुख्य भूमिका में खेसारीलाल यादव, स्मृति सिन्हा, अमित शुक्ला, अयाज खान, संजय वर्मा, अर्जुन यादव, राहुल शाहू, प्रीतम कुमार, अविनाश मधुकर, अमित सिंह, सत्य प्रकाश सिंह आदि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें