छठ महापर्व के आने में कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. सोशल मीडिया पर पुराने और नये छठ गीत तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस साल जानीमानी लोक गायिका शारदा सिन्हा के अलावा खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे के गाये छठ गीत वायरल हो रहे हैं जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है. चार दिन तक चलनेवाला यह महापर्व 31 अक्टूबर से नहाय-खाय के साथ शुरू हो जायेगा. भोजपुरी छठ गीतों की हमेशा से लोकप्रियता रही है. छठ महापर्व कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष को मनाया जाता है. छठ पूजा में उगते सूर्य के साथ-साथ डूबते सूर्य को भी अर्घ्य दिया जाता है.
प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की आवाज में गाया यह गीत तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
खेसारी लाल यादव का छठ गीत ‘उगी भईल अरघ के बेर’ को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
आम्रपाली दुबे का छठ गीत ‘घरे घरे होता है छठी माई के व्रतिया’ भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गीत को भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.