छठ महापर्व कल से शुरू, ये गाने कर रहे हैं ट्रेंड
छठ महापर्व कल से शुरू हो रहा है, इस त्यौहार का बिहार, झारखंड के लोग पूरे साल इंतजार करते हैं. पूरे परिवार का एक साथ होना, प्रसाद बनाना, घाट पर जाना और छठ गीत गाना. एक अलग तरह की खुशी लोगों को मिलती है, यही कारण है कि छठ को लेकर बिहार-झारखंड के लोग बहुत […]
छठ महापर्व कल से शुरू हो रहा है, इस त्यौहार का बिहार, झारखंड के लोग पूरे साल इंतजार करते हैं. पूरे परिवार का एक साथ होना, प्रसाद बनाना, घाट पर जाना और छठ गीत गाना. एक अलग तरह की खुशी लोगों को मिलती है, यही कारण है कि छठ को लेकर बिहार-झारखंड के लोग बहुत भावुक भी हैं. छठ यहां के लोगों की संस्कृति का हिस्सा है. शायद ही कोई ऐसा होगा जिसके मुंह में छठ के ठेकुए की मिठास ना घुली हो.
छठ घाट पर सूर्य देव को अर्ध्य देने के लिए नाक से मांग तक भरपूर सिंदूर लगायीं व्रती एक अद्भुत एहसास कराती हैं. इस व्रत की सात्विकता और सामूहिकता लोगों को नजदीक लाती है. यही कारण है कि वैश्वीकरण के इस दौर में भी छठ का लगातार विस्तार हो रहा है. बिहार-झारखंड के लोग अपनी इस संस्कृति को बचा कर रखने के लिए काफी जागरूक भी हैं. यही कारण है कि हर साल एक नये कॉन्सेंप्ट के साथ छठ गीत बाजार में उपलब्ध हो जाते हैं और काफी पसंद भी किये जाते हैं. इस क्रम में चंपारण टॉकिज का वह वीडियो भुलाये नहीं भूलता जिसमें शारदा सिन्हा द्वारा गाये गये गीत को फिल्माया गया है-पहिले पहिल हम कईनी, छठी मईया वरत तोहार-2.
इस वीडियो में यह संदेश दिया गया है कि छठ की परंपरा को नयी पीढ़ी जीवित रखेगी.
इस साल भी चंपारण टॉकिज ने एक नये कॉन्सेप्ट के साथ वीडियो जारी किया है, जिसमें यह दिखाया गया है कि किस तरह नयी पीढ़ी छठ के नियमों पर परंपराओं को आगे बढ़ा रही है. इस वीडियो में काँच ही बाँस के… गीत को फिल्माया गया है. इस वीडियो को अबतक पांच लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. यह वीडियो 23 अक्तूबर को रिलीज किया गया है.
इस साल आखर परिवार का दो वीडियो भी चर्चा में है जिसमें से एक एक अमेरिकी महिला द्वारा गाया गया है. इस वीडियो को 25 अक्तूबर को रिलीज किया गया है और इसमें एक अमेरिकन गायिका क्रीस्टीन, जो सेंट्स पीट्सबर्ग , फ्लोरिडा की रहने वाली हैं, ने आसिया पूरन होय गीत गाया है. इस गीत में क्रीस्टीन ने पहले छठ पूजा की बधाई भी दी है.
इसके अतिरिक्त इस साल जानीमानी लोक गायिका शारदा सिन्हा, खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे के गाये छठ गीत वायरल हो रहे हैं जिन्हें खूब पसंद भी किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त ऐश्वर्य निगम और दीपाली सहाय का ‘टहके सेनुरा हमार’ गाना भी ट्रेंड कर रहा है. इन छठ गीतों के साथ छठ का आनंद दोगुना हो जाता है तो आइए आनंद लेते हैं.