18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी फिल्‍म ‘विवाह’ ने जीता दर्शकों को दिल, बिहार में सारे शोज हाउसफुल

II रंजन सिन्‍हा II भोजपुरी सिनेमा में परिवार, समाज और संस्‍कार के कंसेप्‍ट पर बेस्‍ड पटकथा वाली फिल्‍मों में सुपर स्‍टार अवधेश मिश्रा की उपस्थिति हिट की गाइरंटी मानी जाती है. इसकी बानगी एक बार फिर से देखने को मिली, जब छठ पूजा के अवसर पर बिहार में रिलीज उनकी फिल्‍म ‘विवाह’ को दर्शकों ने […]

II रंजन सिन्‍हा II

भोजपुरी सिनेमा में परिवार, समाज और संस्‍कार के कंसेप्‍ट पर बेस्‍ड पटकथा वाली फिल्‍मों में सुपर स्‍टार अवधेश मिश्रा की उपस्थिति हिट की गाइरंटी मानी जाती है. इसकी बानगी एक बार फिर से देखने को मिली, जब छठ पूजा के अवसर पर बिहार में रिलीज उनकी फिल्‍म ‘विवाह’ को दर्शकों ने सर आखों पर बिठा लिया. हालांकि यह‍ फिल्‍म मुंबई में पहले ही रिलीज हो चुकी थी और सुपरहिट भी रही थी, लेकिन बिहार में जिस तरह से फिल्‍म को दर्शकों को प्‍यार मिला है, वह बेशुमार है. फिल्‍म के सभी शोज लगातार हाउसफुल चल रहे हैं.

जानकारों की मानें तो ‘विवाह के इस शानदार प्रदर्शन में फिल्‍म की कहानी के साथ – साथ त्‍यौहारों की छुट्टियां भी शामिल हैं. इससे पहले भी अवधेश मिश्रा की फिल्‍म मेंहदी लगा के रखना, मैं सेहरा बांध के आउंगा, डमरू, जिला चंपारण जैसे कई पारिवारिक और सामाजिक फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर आयी, जो अवधेश मिश्रा की वजह से सुपर डूपर हिट रहीं.

अब विवाह ने भोजपुरिया दर्शकों पर जादू चलाया है और फिल्‍म खासकर महिलाओं के दिल अपनी जग बनाने में कामयाब रही. फिल्‍म की कहानी शुरुआत प्रदीप पांडे चिंटू और उनके परिवार से होती है. फिल्म में भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे बड़े विलेन का किरदार निभाने वाले अवधेश मिश्रा उनके पिता का किरदार निभा रहे है.

फिल्म में प्रदीप पांडे चिंटू का पूरा परिवार लड़की देखने जाता है, जिसे वो रिजेक्ट कर देते हैं. इसके बाद अवधेश मिश्रा की गाड़ी खराब होती है और वह एक अंजान शख्स से लिफ्ट मांगते हैं. जहां उन्हें दो संस्कारी लड़कियां दिखती हैं. ये दोनों लड़कियां आकांक्षा अवस्‍थी और संचिता बनर्जी हैं, जो इस अंजान शख्स की बेटी है. उसके बाद जो होता है, वह बेहद रोमांचक है. इसके लिए आपको फिल्‍म देखनी होगी.

गौरतलब है कि झंकार टेलीमीडिया के बैनर तले बनने वाली इस फिल्‍म के निर्माता संजय रैलहन व विजय रैलहन हैं. निर्देशक मनोज तोमर हैं. फिल्‍म के पीआरओ रंजन सिन्‍हा हैं. डीओपी यश जी, संगीत शिशिर पांडेय और मनोज आर्यन, गीतकार अरूण बिहारी और विनय निर्मल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें